बंद मकान का ग्रिल तोड़ चोरों ने उड़ाये हजारों का सामान
अमिला। घोसी कोतवाली क्षेत्र के थानीदास मोड़ के समीप सर्विस रोड पर नवनिर्मित

अमिला। घोसी कोतवाली क्षेत्र के थानीदास मोड़ के समीप सर्विस रोड पर नवनिर्मित बंद पड़े मकान को चोरों ने निशाना बनाया। दूसरे तल पर मुख्य दरवाजे पर लगे ग्रिल को तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया और हजारों का सामान लेकर फरार हो गये। दीपावली के मद्देनजर जब मकान स्वामी रविवार को अपने मकान पर पहुंचा तब मकान में चोरी की जानकारी हुई। चोरी की सूचना पर पहुंची अमिला पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। दोहरीघाट थाना क्षेत्र के पतजीवा निवासिनी खुशबू पुत्री स्व.गोरख जो पुलिस सेवा में कार्यरत है। उनका थानीदास मोड़ के समीप मकान बना है। जहां कोई रहता नहीं है। जिसे चोरों ने निशाना बना चोरी किया। चोरों ने घर में रखे कुछ समानों पर हाथ साफ कर फरार हो गए।
