ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊबैंक शाखाओं में पूरे दिन रही उपभोक्ताओं की भीड़

बैंक शाखाओं में पूरे दिन रही उपभोक्ताओं की भीड़

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवकाश के बाद गुरुवार को बैंक खुलते ही सभी बैंक शाखाओं व एटीएम पर भीड़ देखने को मिली। बैंकों में हालत यह रहा कि पूरे दिन नगदी जमा करने व निकालने वालों का तांता लगा...

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवकाश के बाद गुरुवार को बैंक खुलते ही सभी बैंक शाखाओं व एटीएम पर भीड़ देखने को मिली। बैंकों में हालत यह रहा कि पूरे दिन नगदी जमा करने व निकालने वालों का तांता लगा...
1/ 2श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवकाश के बाद गुरुवार को बैंक खुलते ही सभी बैंक शाखाओं व एटीएम पर भीड़ देखने को मिली। बैंकों में हालत यह रहा कि पूरे दिन नगदी जमा करने व निकालने वालों का तांता लगा...
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवकाश के बाद गुरुवार को बैंक खुलते ही सभी बैंक शाखाओं व एटीएम पर भीड़ देखने को मिली। बैंकों में हालत यह रहा कि पूरे दिन नगदी जमा करने व निकालने वालों का तांता लगा...
2/ 2श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवकाश के बाद गुरुवार को बैंक खुलते ही सभी बैंक शाखाओं व एटीएम पर भीड़ देखने को मिली। बैंकों में हालत यह रहा कि पूरे दिन नगदी जमा करने व निकालने वालों का तांता लगा...
हिन्दुस्तान टीम,मऊFri, 14 Aug 2020 03:11 AM
ऐप पर पढ़ें

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवकाश के बाद गुरुवार को बैंक खुलते ही सभी बैंक शाखाओं व एटीएम पर भीड़ देखने को मिली। बैंकों में हालत यह रहा कि पूरे दिन नगदी जमा करने व निकालने वालों का तांता लगा रहा। वहीं एटीएम से भी कैश निकासी को लेकर ग्राहकों की काफी लम्बी कतार देखने को मिली। बैंक शाखाओं में भीड़ के कारण सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं व बुजुर्गों को उठानी पड़ी। वहीं सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने में बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों को पसीने आ गए।

बताते चले कि पिछले एक सप्ताह से कोरोना वायरस के चलते बैंकों के समय सारिणी में भी परिवर्तन कर दिया गया है। इसके तहत अब बैंकों में सुबह दस बजे से अपरान्ह दो बजे तक ही ग्राहकों का कार्य निपटाया जाएगा। एक तरफ बैंकों की टाइमिंग कम करने तथा दूसरे तरफ बुधवार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर एक दिन की बंदी के बाद गुरुवार की सुबह जैसे ही बैंक शाखा खुला ग्राहकों की काफी लम्बी भीड़ एकत्र हो गयी। बैंक शाखाओं में ग्राहकों की लम्बी भीड़ के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालत यह रहा कि सुबह बैंक खुलने से पहले ही उपभोक्ता लम्बी लाइन में कतारबद्ध रहे। शहर क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, केनरा बैंक, यूनियन बैंक, एक्सिस बैंक आदि बैंकों में ग्राहकों की लम्बी लाइन लगी रही। वहीं दूसरी तरफ एटीएम सेंटरों पर भी उपभोक्ताओं की लम्बी लाइन लगी रही, बैंक शाखाओं पर ग्राहकों की लम्बी भीड़ का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा था। बैंकों शाखाओं के साथ ही एटीएम सेंटरों पर भी काफी लम्बी भीड़ के कारण सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं व बुजुर्गों को झेलनी पड़ी। शहर क्षेत्र के आजमगढ़ मोड़ स्थित बैंक शाखा में कतारबद्ध बुजुर्ग रामसनेही, रामजन्म सिंह, विजय कुमार ने बताया कि वह काफी देर से कतार में खड़े हैं, लेकिन अभी तक उनका नम्बर नहीं आया है। वैसे भी आज बैंकों में सबसे ज्यादा ग्राहकों की भीड़ देखा जा रहा है।

बैंकों में कार्य समयावधि घटने से व्यापारियों में असंतोष

मऊ । निज संवाददाता

बैंक शाखाओं में कार्य समयावधि घटकर सुबह दस बजे से अपरान्ह दो बजे तक होने से व्यापारियों में काफी असंतोष है। व्यापारियों का कहना था कि अधिकतर व्यापारी दो बजे के बाद ही बैंकों में धन को जमा करने व निकासी के लिए जाते हैं। लेकिन जबसे बैंकों के समय में बदलाव हुआ है काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही साथ बैंकों की समावधि घटने के कारण ग्राहकों की लम्बी भीड़ भी एकत्र हो जा रहा है।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष डॉक्टर रामगोपाल गुप्ता ने आरोप लगाया है कि बैंक कर्मी ग्राहकों को कम समय का बहाना बनाकर सुचार रूप से काम नहीं कर रहे हैं। कई बैंकों ने तो समय और स्टाफ की कमी दिखा कर चेको की क्लीयरिंग भी रोक रखी है जिसके चलते करोड़ो रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। डॉ रामगोपाल गुप्त ने बताया कि बैंकों की विगत दिनों की हुई लम्बी बंदी के कारण पहले से ही पेंडिंग कार्य पड़ा हुआ है, इसके कारण व्यापारियों, किसानों व सामान्य जनसमुदाय को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि कोरोना का हवाला देकर बैंक कर्मियो को कम काम करने की सुविधा देना किसी भी स्थिति मे जनहित में नहीं है। डॉ रामगोपाल गुप्त ने व्यापार मण्डल के माध्यम से मांग किया है कि कोरोना काल के दौरान सरकार व बैंक प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन कराने के लिए सख्ती के साथ कार्रवाई करें। लेकिन व्यापारियों व आम जनता की समस्याओं को देखते हुए बैंकों की समयावधि को पूर्व की भांति किया जाए, जिससे व्यापारियों समेत आम जनता को लम्बी भीड़ का सामना न करना पड़े।

पुलिस कर्मियों पर अभद्रता का आरोप

सूरजपुर। हिन्दुस्तान संवाद

दोहरीघाट विकास खण्ड क्षेत्र के सूरजपुर न्याय पंचायत अंतर्गत चकउथ चौक पर स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के गेट पर सोशल डिस्टेसिंग की जिम्मेदारी पुलिस कर्मियों को सौंपा गया है। लेकिन स्थिति यह रही कि सोशल डिस्टेसिंग के नाम पर पुलिस कर्मियों द्वारा ग्रामीणों से अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीण उपभोक्ता नवीन कुमार, अशोक कुमार, मनोज कुमार ने ग्रामीणों संग मिलकर पुलिस कर्मियों द्वारा किए गए दुर्व्यहार को लेकर अपनी नाराजगी जताया गया। इस पर बैंक के गेट पर तैनात पुलिस कांस्टेबिल द्वारा नवीन कुमार का मोबाइल छिनकर जमीन पर फेंक दिया। इस पर नवीन कुमार बैंक के गेट के बाहर बैठ गया। बैंक गेट पर पुलिस कर्मियों द्वारा आए दिन उपभोक्ताओं के साथ दुर्व्यहार करने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। वहीं बैंक आई उपभोक्ता तेतरी देवी, चंदा देवी, मंजू देवी ने आरोप लगाया कि बैंक कर्मियों द्वारा आए दिन उपभोक्ताओं से बुरा व्यवहार किया जाता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें