अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, बाल-बाल बचे चालक व खलासी
थाना क्षेत्र के दोहरीघाट-आजमगढ़ मार्ग पर एसआर पेट्रोल पम्प के पास गुरुवार को तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट...
दोहरीघाट। थाना क्षेत्र के दोहरीघाट-आजमगढ़ मार्ग पर एसआर पेट्रोल पम्प के पास गुरुवार को तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। ट्रक चालक और खलासी बाल बाल बच गए। ट्रक चालक रविकिशन यादव व खलासी अशोक यादव मिर्जापुर से पत्थर के टुकड़े लाद कर तमकुहीराज कुशीनगर जा रहे थे। दोहरीघाट कस्बे में एसआर पेट्रोल पम्प के पास जैसे ही पहंुचे की ट्रक अनियंत्रित हो गया। चालक ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए ट्रक की स्टेयरिंग को एक ही तरफ काट दिया। जिससे ट्रक सड़क किनारे पलट गया। ट्रक को पलटता देख चालक और खलासी ने कूद कर अपनी जान बचाई। दोनों इस घटना में बाल बाल बच गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक के पलटने की जांच पड़ताल में जुटी रही।
