मिट्टी लदी ट्रेलर चढ़ने से जर्जर पुलिया गिरा
विकास खण्ड बड़रांव क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत नदवासराय में घोसी-मुहम्मदाबाद गोहना मुख्य राज्य मार्ग से हमीदपुर, रसुलपुर, रेवरिडीह, ताजपुर, इन्द्रपूर...
नदवासराय। विकास खण्ड बड़रांव क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत नदवासराय में घोसी-मुहम्मदाबाद गोहना मुख्य राज्य मार्ग से हमीदपुर, रसुलपुर, रेवरिडीह, ताजपुर, इन्द्रपूर सहित दर्जन भर गांवों को जाने वाले सम्पर्क पीच मार्ग की पुलिया रविवार की दोपहर पूरी तरह टूटकर ध्वस्त हो गई। जिससे मिट्टी लादकर जा रहे ट्रैक्टर की ट्राली उस पुलिया में फंस गयी।
शुक्र अच्छा रहा कि कोई घटना नहीं हुई। पुलिया के टूटने से सम्पर्क मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया, इसे लेकर अपने गंतव्य को जाने वाले क्षेत्रीय लोग काफी परेशान हो रहे हैं। इस बाबत ग्रामीण सालीम, शमशेर, नूरूद्दीन, शाकिब, शारिक, ओमप्रकाश, अवधेश ने कहा कि पचासों वर्ष पूर्व बनी यह पुलिया कई महिनें से जर्जर हुई थी। जिसके पुन: निर्माण के लिए विभागीय अधिकारियों से आग्रह किया गया था। ग्रामीणों ने इस समस्या से निजात के लिए उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पुलिया का निर्माण कराने की मांग किया है।
