ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊनगर पालिका घर-घर पहुंचायेगी हरी व नीली डस्टबिन

नगर पालिका घर-घर पहुंचायेगी हरी व नीली डस्टबिन

नगर पालिका परिषद के मीटिंग हाल में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 'स्वच्छ भारत मिशन' के अन्तर्गत सभी शहरियों के संयुक्त योगदान देने के तौर तरीकों पर चर्चा के लिए एक विशेष बैठक हुई। बैठक के दौरान...

नगर पालिका घर-घर पहुंचायेगी हरी व नीली डस्टबिन
हिन्दुस्तान टीम,मऊTue, 06 Jun 2017 10:54 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर पालिका परिषद के मीटिंग हाल में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 'स्वच्छ भारत मिशन' के अन्तर्गत सभी शहरियों के संयुक्त योगदान देने के तौर तरीकों पर चर्चा के लिए एक विशेष बैठक हुई। बैठक के दौरान पालिका की ओर से लोगों को गीला कूड़ा डालने के लिए हरी और सूखा कूड़ा डालने के लिए नीली डस्टबिन बांटे जाने का शुभारंभ किया। पालिका कूड़ा डालने के लिए लोगों को आगे भी डस्टबिन उपलब्ध करायेगी। बैठक में पालिका की ओर से चलाये जा रहे सफाई अभियान के साथ स्वच्छ भारत मिशन के तहत होने वाले कार्यों की समीक्षा कर पर्यावरण की सुरक्षा करने व देश को पूरी तरह स्वच्छ बनाने के अभियान को मजबूती देने के लिये सम्बन्धित बिन्दुओं पर चर्चा की। बैठक में अधिशासी अधिकारी विद्यासागर यादव ने लोगों से अपील की कि एक बार कूड़ा उठ जाने के बाद दोबारा गलियों में कूड़ा न डालें। इसके लिये हम आपको डस्टबिन उपलब्ध करा रहे हैं। अधिशासी अधिकारी ने कहा कि ऐसा करने से कूड़े का पृथक्करण हो जायेगा और हमारे सफाईकर्मी अगले दिन उसे आपके घरों से समेट लेंगे। स्वच्छ भारत मिशन मण्डल संयोजक राजा सिंह ने सरकार के स्वच्छता अभियान के प्रति लोगों को जागरूक रहने की प्रेरणा दी। डा. संजय सिंह, डा. एकिका सिंह, डा. अरविंद श्रीवास्तव, डा. धूमकेतु ने सफाई के तौर-तरीकों पर चर्चा करते हुए कहा कि परिवार के प्रत्येक सदस्य को सफाई के प्रति जागरूक होना आवश्यक है। अध्यक्षता करते हुए अरशद जमाल ने कहा कि 2002 में ही मैंने नगर पालिका की ओर से डस्टबिन रखे जाने एवं सफाई पर विषेश ध्यान देने की वकालत की थी। श्री जमाल ने बताया कि नगर में 42500 घरों के लिये 85000 हरी एवं नीली डस्टबिन की व्यवस्था की गयी है। इस अवसर पर इस्माइल, अहमद सोहैब अर्सलान (ऐमन), नसीम अख्तर, लियाकत अली, शमशाद अहमद, नसीम अहमद, फैयाज अहमद, इकबाल अहमद, अतहर, कर अधीक्षक-गुफरानुलहई, सफाई निरीक्षक राजेश कुमार झा व नरेश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें