ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊमाता सीता की विदाई देख दर्शकों की आंखें नम

माता सीता की विदाई देख दर्शकों की आंखें नम

ब्लाक क्षेत्र के के ग्राम सभा विशुनपुरा में वर्षो पुरानी विजयदशमी के बाद 10 दिनों तक श्रीरामलीला परिषद् द्वारा चलने वाली रामलीला मंचन के दूसरे दिन...

माता सीता की विदाई देख दर्शकों की आंखें नम
हिन्दुस्तान टीम,मऊMon, 25 Oct 2021 03:10 AM
ऐप पर पढ़ें

दोहरीघाट। ब्लाक क्षेत्र के के ग्राम सभा विशुनपुरा में वर्षो पुरानी विजयदशमी के बाद 10 दिनों तक श्रीरामलीला परिषद् द्वारा चलने वाली रामलीला मंचन के दूसरे दिन शनिवार को राम विवाह व राम परशुराम संवाद लीला का सजीव मंचन किया गया। राम विवाह को देखकर दर्शक भाव विभोर हो गए। लीला का मंचन सीता स्वयंवर के दृश्य से शुरू होता है। इसी में धनुष यज्ञ का चित्रण किया गया। जिसमें श्री राम धनुष उठा कर तोड़ देते हैं। माता सीता की विदाई की लीला देखकर दर्शकों की आंखों में भी आंसू आ गए। भगवान राम और माता सीता के स्वरूपों के अभिनय को देखकर दर्शक काफी प्रभावित हुए। रामलीला के दौरान बीच-बीच में जय श्रीराम के लगाए जा रहे गगनभेदी जयकारे से पूरा क्षेत्र राममय हो गया था। इस दौरान सुरेश पांडेय, वेदप्रकाश मिश्रा, अनूप पांडेय, गौरव मिश्रा, प्रीतम पांडेय, नरेंद्र पांडये सहित अन्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें