ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊग्राहक को पता नहीं, लोन पास कर डकार गये तीन लाख

ग्राहक को पता नहीं, लोन पास कर डकार गये तीन लाख

घोसी कोतवाली क्षेत्र के मझवारा क्षेत्र बाजार स्थित यूनियन बैंक आफ इण्डिया के खाताधारक की जानकारी के बिना किसान क्रेडिट कार्ड से तीन लाख रुपए लोन स्वीकृत कराने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक किसान...

ग्राहक को पता नहीं, लोन पास कर डकार गये तीन लाख
हिन्दुस्तान टीम,मऊThu, 29 Oct 2020 06:01 PM
ऐप पर पढ़ें

घोसी कोतवाली क्षेत्र के मझवारा क्षेत्र बाजार स्थित यूनियन बैंक आफ इण्डिया के खाताधारक की जानकारी के बिना किसान क्रेडिट कार्ड से तीन लाख रुपए लोन स्वीकृत कराने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक किसान के पुत्र रामाशंकर चौहान की तहरीर पर घोसी कोतवाली पुलिस ने दो नामजद समेत अज्ञात पर कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।मझवारा क्षेत्र के मिश्रौली सेमरीजमालपुर निवासी रामाशंकर चौहान पुत्र शिवमंगल चौहान ने घोसी कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि पिता शिवमंगल चौहान की मृत्यु मार्च 2019 में हो चुकी है। उस समय उनकी आयु करीब 105 वर्ष थी व 10 साल से वह चलने फिरने में असमर्थ थे। उन्हें हाथ पकड़कर ही कहीं भी ले जाना पड़ता था। उनकी मौत के बाद दो भाईयों के साथ मझवारा स्थित यूनियन बैंक आफ इण्डिया की शाखा में खाते की जांच के लिये पहुंचे तो शाखा प्रबन्धक ने बताया कि शिवमंगल चौहान के नाम से किसान क्रेडिट कार्ड खाता संख्या 421705030881327 है। इसमें 3 लाख 85 हजार रुपये बकाया है। उक्त किसान क्रेडिट कार्ड सितम्बर 2014 में जारी करते हुए विभिन्न तिथियों में कुल तीन लाख रुपये विभिन्न खातों में अन्तरित कर निकाले गये हैं। यह जानकारी मिलते ही तीनों दंग रह गए। क्योंकि पिता 10 साल से चल फिर नहीं सकते तो बैंक ने किसान क्रेडिट कार्ड कैसे जारी कर दिया गया। प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि उक्त लोन में डाले गये गवाहों के बारे में जानकारी कर जब उनसे इस बाबत पूछा गया तो उन्होने भद्दी भद्दी गालियां दी व मारने-पीटने लगे व जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। पुलिस द्वारा दर्ज किये गये मुकदमें के अनुसार सेमरीजमालपुर के दलाल व बैंक प्रबंधक की मिलीभगत से उक्त किसान के नाम पर फर्जी तरीके से 3 लाख रुपये का लोन पास कर डकार लिया गया है। उक्त किसान के पुत्र रामाशंकर चौहान की तहरीर पर घोसी कोतवाली पुलिस ने मुन्ना प्रसाद, परमात्मा सिंह व अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी देने समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें