ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊदीवार से भिड़ी बाइक, सवार की मौत

दीवार से भिड़ी बाइक, सवार की मौत

नगर क्षेत्र के डाकबंगला रोड के पास समीप वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर सोमवार की अलसुबह छठ घाट से एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे चार युवकों की तेज रफ्तार...

दीवार से भिड़ी बाइक, सवार की मौत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मऊTue, 01 Nov 2022 12:31 AM
ऐप पर पढ़ें

घोसी। नगर क्षेत्र के डाकबंगला रोड के पास समीप वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर सोमवार की अलसुबह छठ घाट से एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे चार युवकों की तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दीवार से जा भिड़ी। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।

कोतवाली अन्तर्गत नगर के वाराणसी गोरखपुर नेशनल हाईवे पर सोमवार की सुबह लगभग 6 बजे तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार दीवार से जा भिड़े। इसकी वजह से बाइक पर सवार चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय आजमगढ़ जनपद के अजमतगढ़ निवासी 23 वर्षीय सूरज की मृत्यु हो गई। सोमवार की सुबह एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर चारों युवक मझवारा मोड़ की तरफ से छठ घाट से वापस बड़ागांव जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक से बचने के प्रयास में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे रखी चैकी को तोड़ते हुए दीवार में जा भिड़ी। इससे बाइक सवार बड़ागांव निवासी 23 वर्षीय आशीष साहनी पुत्र कैलाश साहनी, अजमतगढ़ निवासी उसके मौसी के 23 वर्षीय पुत्र सूरज, बड़हलगंज निवासी 15 वर्षीय कान्हा और बड़ागांव निवासी 20 वर्षीय सुमित साहनी गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी ले आए। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया। सूरज ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल अन्य तीनों का जिला अस्पताल एवं जिला मुख्यालय स्थित एक निजी ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े