शार्ट-सर्किट से लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर राख
Mau News - मुहम्मदाबाद गोहना के मालव गांव में एक मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। 14 वर्षीय किशोरी रितु बाल-बाल बच गई, जबकि घर का सामान लगभग दो लाख रुपए का जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत से आग पर...

मुहम्मदाबाद गोहना। कोतवाली क्षेत्र के मालव गांव में रविवार रात करीब दस बजे शॉर्ट सर्किट से एक मकान में आग लग गई। इस हादसे में घर में सो रही किशोरी बाल-बाल बच गई। वहीं लगभग दो लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के समय पंचम चौहान की 14 वर्षीय बेटी रितु कमरे में सो रही थी। उसकी आंख खुली तो उसने कमरे में धुआं और आग की लपटें देखीं। जब वह दरवाजे की ओर बढ़ी तो पाया कि दरवाजा बाहर से बंद था। घबराई रितु ने खिड़की खोलकर शोर मचाना शुरू किया। उसकी आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दरवाजा खोलकर रितु को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान रितु बाल-बाल बची। उधर आग की चपेट में आकर कमरे में रखा टीवी, फ्रिज, इनवर्टर, बैटरी, रजाई-गद्दा, कपड़े, खाने-पीने का सामान और जरूरी कागजात जल गए। घटना को देख पंचम चौहान इस सदमे से बेहोश हो गए। ग्रामीणों ने लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सोमवार सुबह आगलगी की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल सौरव पांडे को दी गई। लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का निरीक्षण किया और अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।