ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊवालीबाल प्रतियोगिता में टीमों ने बनायी सेमीफाइल में जगह

वालीबाल प्रतियोगिता में टीमों ने बनायी सेमीफाइल में जगह

स्व.कवलभान सिंह मेमोरियल दो दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता उच्च प्राथमिक विद्यालय खनिगह में आयोजित हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ फीता काटकर अमिला के...

वालीबाल प्रतियोगिता में टीमों ने बनायी सेमीफाइल में जगह
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मऊMon, 01 Feb 2021 03:09 AM
ऐप पर पढ़ें

अमिला। हिन्दुस्तान संवाद

स्व.कवलभान सिंह मेमोरियल दो दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता उच्च प्राथमिक विद्यालय खनिगह में आयोजित हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ फीता काटकर अमिला के ग्राम प्रधान सीता राम सिंह ने किया।

क्वाटर फाइनल में गोरखपुर की टीम ने त्रिपाठी क्लब अमिला को 15-19,4-17 के अंतर से हराकर सेमी फाइनल में पहुंची। वहीं आरएसएस हरिपरा की टीम ने केटी ट्रेडर्स से जीतकर सेमीफाइनल में पहुची। तदोउपरांत मुबारकपुर ने पटेल क्लब हरिपरा को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची। इस अवसर पर प्रधान सीता राम सिंह के साथ रविशंकर चौरसिया, लाल बहादुर त्रिपाठी, लालजी सिंह, अवधेश सिंह, कामता सिंह, ब्रजेश सिंह, राजेश, संजय, मारकंडेय, डा.अमेरिका, सर्वेश यादव, राजारामसोनकर उपस्थित रहे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े