ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊपेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों ने की बैठक

पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों ने की बैठक

कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच उत्तर प्रदेश के आह्वान पर सोमवार को ब्लाक संसाधन केंद्र मुहम्मदाबाद गोहना में लेखपाल संघ व शिक्षक समन्वय समिति की एक बैठक हुई। प्राथमिक शिक्षक संघ के...

पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों ने की बैठक
मुहम्मदाबाद गोहना। हिन्दुस्तान संवादMon, 06 Aug 2018 08:27 PM
ऐप पर पढ़ें

कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच उत्तर प्रदेश के आह्वान पर सोमवार को ब्लाक संसाधन केंद्र मुहम्मदाबाद गोहना में लेखपाल संघ व शिक्षक समन्वय समिति की एक बैठक हुई। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष कृष्णानंद राय ने कहा कि यदि हम संगठित नहीं होंगे तो हमें पेंशन नहीं मिल पाएगी। इस संदर्भ में 9 अगस्त को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा, ताकि सरकार को यह संदेश पहुंचे कि हम अपनी पुरानी पेंशन लेकर रहेंगे। कहा कि जीवन पर्यंत शासकीय सेवा के उपरांत सेवानिवृत्त होने पर अपना जीवन यापन करने के लिए पेंशन अति आवश्यक होती है, इसलिए पुरानी पेंशन हर हाल में बहाल होनी चाहिए। इस अवसर पर लेखपाल संघ के ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव, बाबूराम मौर्य, शंभू नाथ, प्राथमिक शिक्षक संघ के महामंत्री अखिलेश्वर प्रसाद, शशि भूषण राय, राजेश मिश्र, अरविंद चौहान, विनय सिंह, राजेश कुमार, राकेश यादव समेत ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें