मुहम्मदाबाद गोहना। हिन्दुस्तान संवाद
मऊ-शाहगंज रेलखंड पर हो रहे दोहरीकरण के कार्य का मुख्य परियोजना अधिकारी वाराणसी संतोष चंद्र शुक्ला रेल विकास निर्माण लिमिटेड अपनी टीम के साथ मुहम्मदाबाद गोहना रेलवे स्टेशन का मंगलवार को हो रहे कार्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौजूद विभाग के ठेकेदार हो रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवं सत्यता पूर्वक करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान चेताया कि जो कार्य दोहरीकरण के कराए जा रहे हैं इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए तथा मानक के तहत कार्य किया जाए। इस दौरान गेट नंबर 11 पर भी दोहरीकरण के कार्यों को विशेष रूप से देखा और मानक के तहत कार्य करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर प्रोजेक्ट मैनेजर रामायण यादव, मसूद अली, हरिद्वार यादव, टीआई अरुण कुमार यादव, स्टेशन अधीक्षक मुस्ताक अहमद आदि विभाग के लोग मौजूद रहे।