ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊभाषण व वाद विवाद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने लिया भाग

भाषण व वाद विवाद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने लिया भाग

जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल के निर्देशानुसार प्राचार्य सर्वेश पाण्डेय की अध्यक्षता में 75वीं आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत भाषण...

भाषण व वाद विवाद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने लिया भाग
हिन्दुस्तान टीम,मऊWed, 01 Dec 2021 03:12 AM
ऐप पर पढ़ें

मऊ। जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल के निर्देशानुसार प्राचार्य सर्वेश पाण्डेय की अध्यक्षता में 75वीं आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत भाषण प्रतियोगिता एवं वाद विवाद का आयोजन डीसीएसकेपीजी कालेज में किया गया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। छात्र-छात्राओं के दिये गये विचार से यह संदेश प्राप्त हुआ कि हम सभी को अपने राष्ट्रीय आन्दोलन की विरासत महापुरूषों के बलिदान को नमन करते हुए इस बात के लिए निरन्तर प्रयास करना चाहिए कि हमारी आजादी अक्षुण्ण रहे। राष्ट्रीय आन्दोलन के वीरासतों, बलिदानियों के सपनों के अनुसार भारत का राष्ट्र निर्माण हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। संविधान में निहित लक्ष्यों एवं आदर्शो को प्राप्त करने के लिए सहभागी प्रयास की जरूरत है। प्रतिभागियों ने इस बात पर भी बल दिया कि हमें अतीत की कमियों को दूर करके सबक लेते हुए भारत के चेतना युक्त स्वरूप का निर्माण करें। कार्यक्रम का संचालन प्रो. हरिलाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर डा.बाबूलाल, डा. सूर्यभूषण द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी, धनेश चौहान, डा. सिधारी सिंह द्वारा उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें