ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊसंघर्ष समिति ने बैठक कर बनायी रणनीति

संघर्ष समिति ने बैठक कर बनायी रणनीति

क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत नदवासराय बाजार में जन समस्याओं को लेकर नदवासराय संघर्ष समिति के तत्वाधान में सर्वदलीय जन समूह की बैठक हुई। संघर्ष समिति के लोगों द्वारा खराब बिजली व्यवस्था, जर्जर तार व...

संघर्ष समिति ने बैठक कर बनायी रणनीति
नदवासराय। हिन्दुस्तान संवाद Wed, 26 Sep 2018 08:27 PM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत नदवासराय बाजार में जन समस्याओं को लेकर नदवासराय संघर्ष समिति के तत्वाधान में सर्वदलीय जन समूह की बैठक हुई। संघर्ष समिति के लोगों द्वारा खराब बिजली व्यवस्था, जर्जर तार व ट्रांसफॉर्मर क्षमता बढ़ाने, घोसी- मुहम्मदाबाद गोहाना राज्य मार्ग मे हुए बड़े-बड़े गड्ढों से आए दिन हो रहे हादसों से निजात पाने के लिए सड़क मरम्मत कार्य ,नदवासराय में स्थापित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रात्रि सेवा में पूर्णकालिक चिकित्सक की नियुक्ति सहित तीन मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी घोसी डॉक्टर सीएल सोनकर को पत्रक दिया। एक सप्ताह के अंदर तीनों मांगों पर विचार ना करने के बाद तीन अक्तूबर 2018 को नदवासराय पुलिस चौकी पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष शमशाद अहमद शुद्दी, उपाध्यक्ष चंद्रबली चौहान, महामंत्री महेंद्र राजभर, रामवृक्ष यादव मंत्री, शमशाद बाबा, संरक्षक वफा उल्ला खान्,ा प्रधान प्रतिनिधि नदवासराय, पूर्व प्रधान बाबा फरीद, हमीदपुर प्रधान प्रतिनिधि सलीम खान, फैसल खान, ग्राम प्रधान भोपौरा संतोष सिंह, प्रधान प्रतिनिधि मुअज्जम खान, जमाल अहमद सहित अन्य उपस्थित रहे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें