50 हजार का इनामिया चढ़ा एसटीएफ के हत्थे
Mau News - मऊ। एसटीएफ की टीम ने नासिक, महाराष्ट्र से 50 हजार के इनामिया अभियुक्त सत्येन्द्र खरवार उर्फ लखंदर को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त पर आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा...

मऊ। फरार चल रहे 50 हजार के इनामिया अभियुक्त को एसटीएफ की टीम ने दो दिन पूर्व नासिक महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक इलामारन ने बताया कि जिले के थाना सरायलखंसी क्षेत्र के अलीनगर निवासी आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे अभियुक्त सत्येन्द्र खरवार उर्फ लखंदर को पुलिस टीम ने काफी तलाश की, लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी। इस बीच मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ वाराणसी की टीम ने दो दिन पूर्व 50 हजार के इनामिया फरार अभियुक्त को नासिक महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर धारा 147, 148, 323, 504, 506, 307 भादवि व 4/25 आम्र्स एक्ट का गंभीर मुकदमा दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।