ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊजिले के चारों तहसीलों पर सपाजनों ने किसानों के समर्थन में किया प्रदर्शन

जिले के चारों तहसीलों पर सपाजनों ने किसानों के समर्थन में किया प्रदर्शन

मऊ । निज संवाददाता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के...

जिले के चारों तहसीलों पर सपाजनों ने किसानों के समर्थन में किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,मऊThu, 28 Jan 2021 03:03 AM
ऐप पर पढ़ें

मऊ । निज संवाददाता

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर किसानों के समर्थन में गणतंत्र दिवस पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिले के चारों तहसीलों पर ट्रैक्टर ट्राली के साथ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई। पुलिस टीम ने ट्रैक्टर ट्राली के साथ प्रदर्शन कर रहे अलग-अलग स्थानों पर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें बाद में मुचलके पर छोड़ दिया गया। साथ ही साथ सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती रहा। चारों तहसीलों पर स्वयं क्षेत्राधिकारी व एसडीएम भ्रमण करके पल-पल की गतिविधि का जायजा लेते रहे।

समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किसानों के समर्थन किए गए आंदोलन के क्रम में मऊ सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत सपा जिलाध्यक्ष धर्मप्रकाश यादव के नेतृत्व में खुरहट से ट्रैक्टर का काफिला रवाना हुआ। ट्रैक्टर का काफिला नार्मल स्कूल के मैदान में पहुंचा, जहां तिरंगा फहराकर सभा को सम्बोधित किया गया। इस दौरान आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष धर्मप्रकाश यादव ने कहा कि यह कैसा दुर्भाग्य है कि दो महीने से अपनी मांगों को लेकर कड़ाके की ठंड में आन्दोलन कर रहे किसानों की मांग पर सरकार के कानों में जू तक नहीं रेंग रही है। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक वैजनाथ पासवान, पूर्व मंत्री राजेन्द्र कुमार, आमान अहमद, वीरेंद्र चौहान, रामप्रकाश यादव, यादव, सदानंद यादव, रामशब्द यादव, संगीता यादव, हरेंद्र सरोज, रामदरश यादव आदि उपस्थित रहे। उधर सदर विधानसभा में राष्ट्रीय सचिव रामहरि चौहान,ज़िला महासचि कुद्दुस अंसारी, शाहनवाज आलम,राहुल निषाद, अनिल यादव,राजेश दुबे,भूवाल मिश्रा,बीरु यादव आदि नेताओ को फातिमा मोड़ के समीप पुलिस ने ट्रैक्टर के साथ गिफ्तार कर लिया और कोतवाली लाया। वहीं विधानसभाध्यक्ष बबलू यादव सहित अन्य नेताओं को भी पुलिस गिरफ्तार कर सरायलखंसी थाने में बैठाए रखी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें