ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊनए गोशालाओं के निर्माण में तेजी लाएं : डीएम

नए गोशालाओं के निर्माण में तेजी लाएं : डीएम

कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अरुण कुमार ³ने विभिन्न विभागों में चलाई जा रही विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा...

नए गोशालाओं के निर्माण में तेजी लाएं : डीएम
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मऊTue, 12 Jul 2022 01:20 AM
ऐप पर पढ़ें

मऊ। कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अरुण कुमार ³ने विभिन्न विभागों में चलाई जा रही विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। अमृत योजना के तहत जनपद में कुल 78 अमृत सरोवरो का निर्माण किया जाना है। इसकी धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए डीसी मनरेगा को प्राथमिकता के आधार पर इसे तत्काल पूरा कराने के निर्देश दिया। साथ ही नए अस्थाई गौशालाओं के निर्माण में तेजी लाने के के लिए कहा। अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन विभागों के पास बजट है, वह बिजली के बिल का भुगतान अवश्य करा दें। उन्होंने अधिशासी अभियंता सिंचाई से विभाग द्वारा चलाई जा रही परियोजनाओं की प्रगति के साथ ही नहरों में टेल तक पानी की पहुंच की भी जानकारी ली। इस दौरान सोलर पंप योजना एवं फसल बीमा योजना के तहत अब तक आए आवेदनों के बारे में उप कृषि निदेशक ने बताया कि सोलर पंप योजना के तहत लक्ष्य के सापेक्ष 200 प्रतिशत लोगों ने टोकन ले लिए हैं एवं रबी की फसल के लिए अभी तक किसी ने भी बीमा का दावा नहीं किया है। गौशालाओं की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने डीसी मनरेगा को निर्देश दिए कि प्रत्येक ब्लॉकों में निर्मित होने वाले तीन -तीन नए अस्थाई गौशालाओं का निर्माण इस महीने के अंत तक अवश्य पूर्ण करा लें। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से भूसे की खरीद, पशुओं के टीकाकरण एवं ईयर टैगिंग के बारे में भी जानकारी लेते हुए निर्धारित लक्ष्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। जनपद में गोल्डन कार्ड बनने की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इसमें तत्काल तेजी लाने एवं लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के साथ ही फर्जी एंबुलेंस सेवा की बार-बार शिकायत मिलने पर इसकी जांच कराने के भी निर्देश दिए। इस दौरान जनपद में दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता भी सुनिश्चित करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। पंचायती राज विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सामुदायिक शौचालयों, हैंडपंप मरम्मत, रिबोर, पंचायत भवनों के निर्माण एवं कायाकल्प के तहत कराए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए कायाकल्प के तहत कराए जाने वाले कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर कराए जाने के निर्देश दिए। अमृत योजना के तहत ही जनपद में पेयजल एवं पार्क निर्माण संबंधित कार्यों की प्रगति की जानकारी भी जिलाधिकारी ने ली। जिला पूर्ति विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में नि:शुल्क खाद्यान्न उठान एवं वितरण की जानकारी लेते हुए नियुक्ति के लिए अवशेष उचित दर विक्रेताओं की दुकानों को डेट लगाकर यथाशीघ्र इस कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा, डीएफओ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें