वाहन की चपेट में आने से दो बाइक सवार छह लोग घायल
Mau News - कोतवाली अंतर्गत मुहम्मदाबाद-करहा मार्ग स्थित सुरहुरपुर के निकट शनिवार की देर रात तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से दो बाइक सवार छह लोग घायल हो गए।...

मुहम्मदाबाद गोहना। कोतवाली अंतर्गत मुहम्मदाबाद-करहा मार्ग स्थित सुरहुरपुर के निकट शनिवार की देर रात तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से दो बाइक सवार छह लोग घायल हो गए। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां दो की हालत गम्भीर देख डाक्टर ने आजमगढ़ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
शादी समारोह से शनिवार रात्रि लगभग 11 बजे अलग-अलग मोटरसाइकिल पर छह लोग मुहम्मदाबाद गोहाना की तरफ आ रहे थे। इस बीच सुरहुरपुर के निकट मैरिज हॉल के पास एक अज्ञात वाहन द्वारा तेज गति से आते समय दोनों मोटरसाइकिल सवार लोगों को सामने से टक्कर मारते हुए मऊ की तरफ भाग खड़ा हुआ। इस घटना में बाइक सवार 17 वर्षीय हिमांशु पुत्र कामता निवासी जमुरी आजमगढ़, 18 वर्षीय सुखो पुत्र मोती एवं गफ्फार पुत्र मुस्तफा निवासी हरिनाथ साथ थाना मुहम्मदाबाद गोहाना, 60 वर्षीय गोमती देवी पत्नी लालचंद निवासी भुजही एवं 64 वर्षीय कन्हैया लाल निवासी भातकोल एवं 18 वर्षीय अंकित पुत्र नंदलाल एक व्यक्ति नाम पता अज्ञात घायल हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही कुछ ही देर में मौके पर पहुंची 108 नंबर की एंबुलेंस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। इनमें से दो लोगों को गंभीर चोट होने पर चिकित्सकों ने आजमगढ़ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।