ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊविभाजन विभीषिका दिवस पर निकाला गया मौन जुलूस

विभाजन विभीषिका दिवस पर निकाला गया मौन जुलूस

नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय अमिला प्रथम के परिसर में रविवार को भारत के विभाजन विभीषिका दिवस बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया...

विभाजन विभीषिका दिवस पर निकाला गया मौन जुलूस
हिन्दुस्तान टीम,मऊMon, 15 Aug 2022 01:01 AM
ऐप पर पढ़ें

अमिला। नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय अमिला प्रथम के परिसर में रविवार को भारत के विभाजन विभीषिका दिवस बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया गया। इस दौरान के कार्यकर्ताओं द्वारा आपसी संवाद किया गया। बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष दुर्गविजय राय, पूर्व विधायक विजय राजभर ने कहा कि आज का दिन दुनियां की सबसे बड़ी विभीषिका थी। जिसमें लगभग ज्ञात तौर पर तीस लाख लाशों पर देश आजाद हुआ। भारत माता के दो टुकड़े किये गए, जिसे लेकर उन हिंदुओं का क्या कसूर था जो मारे गए। हम बीजेपी के लोग मौन रहकर इस बात को जानना चाहते हैं। आपसी संवाद के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा हाथों में तख्ती ले मौन जुलूस निकाल भ्रमण करते हुए अमिला स्थित बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर मौन जुलूस समाप्त हुआ। इस दौरान सत्यव्रत राय, शास्त्री, बृजेश यादव, विद्यानंद गुप्ता, आकाश जायसवाल, अखिलेश गुप्ता, दुर्गेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

तहसील प्रशासन ने निकाला मौन जुलूस, दी श्रद्धांजलि

मधुबन। अमृत महोत्सव सप्ताह के क्रम में उपजिलाधिकारी मनोज कुमार तिवारी के नेतृत्व में नगर पंचायत कर्मी, चिकित्सक, दवा व्यवसायी, पत्रकार, पुलिस, आमजन सभी तहसील मुख्यालय से सैकड़ों तिरंगे को हाथों में लेकर मौन जुलूस निकाला। यह जुलूस रोडवेज होते हुए शहीद स्मारक स्थल पहुंचा। जहां अगस्त क्रांति में मां भारती को आजाद कराने के लिए बलि बेदी पर अपने प्राणो की आहुति देने वाले 13 अमर शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके उपरांत यह जुलूस दुबारी तिराहे पर पहुंचकर समाप्त हो गया। मौके पर तहसीलदार आनंद कन्नौजिया, चेयरमैन प्रतिनिधि शंकर मद्धेशिया, डॉ. नासिर अली, डाआरएन सिंह, बलवंत चौधरी, पीयूष मद्धेशिया, डॉ. कैलाश मौर्य, डा. रामायन यादव, धनंजय पाण्डेय, राजबहादुर सिंह, विनोद गुप्ता, डा. उमेश गुप्ता सहित सैकड़ों लोग रहे।

ब्लाक कर्मचारियों ने निकाला मौन जुलूस

दोहरीघाट। देश के बंटवारे की दु:खद घटना की स्मृति में विभाजन विभीषिका-स्मृति दिवस पर दोहरीघाट ब्लॉक के कर्मचारियों द्वारा खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में मौन जुलूस निकाला गया। यह मौन जुलूस पुलिस चौकी, चौहान चौक, लौहरी माता मंदिर होते हुए ब्लॉक परिसर में शहीद स्मारक पर आकर कैंडल जलाकर समाप्त किया गया। खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने कहां कि भारत पाकिस्तान के बंटवारे की घटना के बाद लाखों लोग बेघर हुए असंख्य लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। मौन जुलूस में अखिलानंद चौबे, संजय राय, महेश प्रसाद, अमरनाथ, रामविलास सहित अन्य कर्मचारी रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें