ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊसड़क के लिए सुवराबोझ के ग्रामीणों का प्रदर्शन

सड़क के लिए सुवराबोझ के ग्रामीणों का प्रदर्शन

परदहा ब्लाक क्षेत्र के सुवराबोझ गांव में गुरुवार को ग्रामीणों ने दशकों से बदहाल पड़ी सड़क को लेकर घंटों प्रदर्शन करते हुए उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया...

सड़क के लिए सुवराबोझ के ग्रामीणों का प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,मऊThu, 18 Apr 2019 10:15 PM
ऐप पर पढ़ें

परदहा ब्लाक क्षेत्र के सुवराबोझ गांव में गुरुवार को ग्रामीणों ने दशकों से बदहाल पड़ी सड़क को लेकर घंटों प्रदर्शन करते हुए उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है।

पिपरीडीह रेलवे क्रासिंग से सुवराबोझ गांव के मार्ग का पिचीकरण दशकों पूर्व हुआ था। ग्रामीणों का कहना है कि रख रखाव के अभाव में धीरे-धीरे सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई। वर्षों बाद भी सड़क की दशा न सुधारने पर आक्रोशित सुवराबोझ गांव के लोगों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा। गुरुवार की सुबह सैकड़ों ग्रामीणों ने सुवराबोझ गांव में सड़क को लेकर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन करने वालों में आजिज सुदरी राम, जित्तन राम, चन्द्रजीत राम, राणा प्रताप, अविनाश कुमार, आलोक कुमार, प्रमोद राम, हरिकेश, अनिश कुमार, अंशु, गौरव, नंदलाल, ज्ञानचंद, सत्याशु, अमन कुमार, सुरज कुमार,चंदन, पंकज, सुबास सहित अन्य ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें