ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊदौड़ में शनि ने मारी बाजी

दौड़ में शनि ने मारी बाजी

परदहां ब्लाक क्षेत्र के बगली पिजड़ा स्थित श्री रामबचन सिंह राजकीय महीला महाविद्यालय पर बृहस्पतिवार को दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि...

दौड़ में शनि ने मारी बाजी
हिन्दुस्तान टीम,मऊThu, 06 Feb 2020 11:13 PM
ऐप पर पढ़ें

परदहां ब्लाक क्षेत्र के बगली पिजड़ा स्थित श्री रामबचन सिंह राजकीय महीला महाविद्यालय पर बृहस्पतिवार को दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि प्रो.डा.अवधेश सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित तथा दीप प्रज्वलित कर की। दो दिवसीय प्रतियोगिता में दौड़, कब्बड्डी, लंबी कुद,चक्र प्रक्षेप, भाला प्रक्षेप समेत विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया।

100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में शनि सिंह प्रथम, उषा राजभर द्वितीय, रंजना यादव तृतीय स्थान प्राप्त किया, लंबी कूद में शनि सिंह प्रथम, उर्मिला द्वितीय तथा अंजू पांडेय तृतीय स्थान प्राप्त किया। चक्र प्रक्षेप में रूबि सिंह प्रथम स्थान तथा प्रतिमा सिंह द्वितीय, सुनिता तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं गोला प्रक्षेप में नंदीनी सिंह प्रथम, अंकु सिंह द्वितीय तथा प्रतिभा तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं भाला प्रक्षेप में सनी सिंह प्रथम, रानी चौहान द्वितीय, प्रतिमा तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि डा.अवधेश सिंह ने ट्राफी तथा मेडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डा.अवधेश सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता के द्वारा छात्राओं के अंदर छिपी हुई। प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलता है। अगर आप अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है। छात्राओं ने प्रतियोगिता के लिए कड़ी मेहनत की है जो सराहनीय है। प्राचार्य मुनीब शर्मा ने कहा कि जो बच्चियां खेल में हार गई हैं, वे निराश होकर कभी नहीं बैठे। अच्छा खिलाड़ी कभी निराश नहीं होता है वह अपनी कमियों को दूर कर फिर से प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए तैयार होता है तथा जीत के लिए अग्रसर होता है। इस मौके पर डा.अरविंद पांडेय, डा.दीपक परासर, रमेश कुमार, डा.बालमुकुंद यादव, डा.पवन सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें