Settlement of Land Dispute in Madi Dullah Village by SDM Rajesh Agarwal एसडीएम न्यायिक ने कराया जमीन विवाद का निस्तारण, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsSettlement of Land Dispute in Madi Dullah Village by SDM Rajesh Agarwal

एसडीएम न्यायिक ने कराया जमीन विवाद का निस्तारण

Mau News - घोसी तहसील के मादी दुल्लह गांव में तीन साल पुराने भूमि विवाद का निस्तारण एसडीएम न्यायिक राजेश अग्रवाल ने किया। धारा 116 के तहत स्थलीय जांच के बाद दोनों पक्षों को समझाया गया और अस्थाई अतिक्रमण हटवाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊMon, 30 Dec 2024 11:38 PM
share Share
Follow Us on
एसडीएम न्यायिक ने कराया जमीन विवाद का निस्तारण

दोहरीघाट। घोसी तहसील क्षेत्र के मादी दुल्लह गांव में तीन साल पुराने भूमि विवाद को एसडीएम न्यायिक राजेश अग्रवाल ने सोमवार को धारा 116 के तहत स्थलीय जांच कर निस्तारण करा दिया। दोनों पक्षों की संतुष्टि पर अस्थाई अतिक्रमण भी हटवाया। साथ ही दोनों पक्षों से अब विवाद न करने की नसीहत दी। घोसी तहसील क्षेत्र के मादी दुल्लह गांव में रामकेवल और रामविनोद के बीच भूमि को लेकर विवाद चल रहा था, जिसकी पत्रावली एसडीएम न्यायिक में थी। सोमवार को एसडीएम न्यायिक राजेश अग्रवाल ने धारा 116 के तहत दोनों पक्षों की उपस्थिति में स्थलीय जांच किया। इसके बाद दोनों पक्षों को समझाकर लगभग तीन साल पुराने वाद का निस्तारण करा दिया। इस दौरान दोनों पक्षों की संतुष्टि पर मौके पर अस्थाई अतिक्रमण भी हटवाया दिया। एसडीएम न्यायिक राजेश अग्रवाल ने बताया कि मादी दुल्लह गांव में दो लोगों के बीच वाद था। मौके पर पहुंचकर जांच की गई और दोनों पक्षों की सहमति पर विवाद समाप्त करा दिया गया है। दोनों लोगों ने अब विवाद नहीं करने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।