फुटबाल के लिए जिलास्तरीय टीम का चयन दो को
Mau News - प्रदेशस्तरीय सीनियर महिला फुटबाल प्रतियोगिता 05 से 12 जनवरी तक कानपुर में होगी। आजमगढ़ मण्डल की टीम के लिए मऊ में जनपद स्तरीय चयन 02 जनवरी को जिला खेल कार्यालय में होगा। प्रतिभागियों को आधार कार्ड लाना...

मऊ। प्रदेशस्तरीय सीनियर महिला फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन 05 से 12 जनवरी तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय, कानपुर में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आजमगढ़ मण्डल की टीम के लिए मऊ का जनपद स्तरीय चयन/ट्रायल्स 02 जनवरी को दो बजे से जिला खेल कार्यालय, डॉ. भीमराव आंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जायगा। उक्त चयन/ट्रायल्स में प्रतिभाग करने वाले सीनियर महिला फुटबाल खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। जिले के इच्छुक सीनियर महिला फुटबाल वर्ग के खिलाड़ी इस चयन/ट्रायल में भाग ले सकते हैं। जनपद स्तर पर चयनित सीनियर महिला फुटबाल खिलाड़ियों का मंडलस्तरीय चयन/ट्रायल्स 04 जनवरी को क्षेत्रीय खेल कार्यालय सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम आजमगढ़ में सम्पन्न कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।