ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊकिसानों की आय बढ़ाने में बीज अहम अवयव

किसानों की आय बढ़ाने में बीज अहम अवयव

कुशमौर स्थित भारतीय बीज विज्ञान संस्थान में मंगलवार को 22 से 31 जनवरी तक चलने वाले दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘गुणवत्ता नियंत्रण के लिए आदर्श बीज उत्पादन, प्रसंस्करण एवं परीक्षण का उद्घाटन किया...

किसानों की आय बढ़ाने में बीज अहम अवयव
हिन्दुस्तान टीम,मऊTue, 22 Jan 2019 10:32 PM
ऐप पर पढ़ें

कुशमौर स्थित भारतीय बीज विज्ञान संस्थान में मंगलवार को 22 से 31 जनवरी तक चलने वाले दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘गुणवत्ता नियंत्रण के लिए आदर्श बीज उत्पादन, प्रसंस्करण एवं परीक्षण का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में पूरे देश से बीज वैज्ञानिक एवं प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहे हैं। इसमें गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, मणिपुर, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश एवं तमिलनाडु आदि राज्यों के बीज वैज्ञानिक एवं प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहे हैं। उद्घाटन समारोह में सर्वप्रथम संस्थान के वैज्ञानिक डा. उदय भास्कर ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त बीज वैज्ञानिक, प्रशिक्षणार्थी एवं संस्थान के अधिकारियों व कर्मचारियों का स्वागत किया। डा. विजय कुमार एचपी वैज्ञानिक ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्देश्य एवं इसके पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। समारोह की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के निदेशक डा. दिनेश कुमार अग्रवाल ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्देश्य एवं कृषि में गुणवत्तायुक्त बीज के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। पिछले वर्षों में संस्थान के कार्यों एवं उपलब्धियों की चर्चा के साथ उन्होंने बताया कि किसानों की आय दुगुनी करने में बीज एक महत्वपूर्ण अवयव है। इस दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में वैज्ञानिक विधि से विभिन्न फसलों यथा अनाज, दलहनी, तिलहनी आदि फसलों में बीज उत्पादन, बीज प्रसंस्करण, भण्डारण व पैकिंग, बीज परीक्षण जिसमें अंकुरण प्रतिशत, भौतिक शुद्धता, आनुवांशिक शुद्धता, नमी, बीज स्वास्थ्य, बीज उत्पादन से संबंधित विभिन्न अधिनियम, बीज प्रमाणीकरण की प्रक्रिया, बीज उत्पादन के आर्थिक पहलू, बीज की बाजार व्यवस्था, बीज क्षेत्र में नैनो तकनीकी का प्रयोग इत्यादि महत्वपूर्ण विषयों पर आधुनिक तकनीकों, नवीनतम जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके अलावा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बीज गुणवत्ता, अन्तराष्ट्रीय बीज बाजार में भारत की भागीदारी, अन्तर्राष्ट्रीय बीज परीक्षण एजेन्सी, बीज ग्राम योजना, बीज प्रमाणीकरण के मानक, खरपतवारों के बीज की चुनौतियां आदि महत्वपूर्ण विषयों पर नवीनतम जानकारी दी जायेगी। कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को बीज प्रक्षेत्र, अनुसंधान प्रक्षेत्र, विभिन्न प्रयोगशालाओं, कृषि विज्ञान संस्थान, बीएचयू एवं राष्ट्रीय बीज अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र, वाराणसी इत्यादि का भ्रमण भी कराया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को व्याख्यान के अलावा विभिन्न प्रयोगों व अभ्यास के द्वारा नयी तकनीकों की जानकारी दी जायेगी। उद्घाटन समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डा. श्रीपति व केवी वैज्ञानिक द्वारा किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें