ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊटास्क फोर्स के साथ एसडीएम ने स्कूलों का किया औचक निरीक्षण

टास्क फोर्स के साथ एसडीएम ने स्कूलों का किया औचक निरीक्षण

एसडीएम टीपी वर्मा ने जिलाधिकारी द्वारा गठित टास्क फोर्स के साथ सोमवार को आधा दर्जन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय चक विश्वनाथ में एक भी बच्चे न पाये जाने पर गहरी नाराजगी...

टास्क फोर्स के साथ एसडीएम ने स्कूलों का किया औचक निरीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,मऊMon, 31 Jul 2017 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

एसडीएम टीपी वर्मा ने जिलाधिकारी द्वारा गठित टास्क फोर्स के साथ सोमवार को आधा दर्जन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय चक विश्वनाथ में एक भी बच्चे न पाये जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। एसडीएम ने प्राथमिक विद्यालय सरहरा जमीन सरहरा के गेट के बाहर किये गये अतिक्रमण को हटवाने का तहसीलदार को निर्देश दिया। सोमवार की सुबह 10 बजे टास्क फोर्स के साथ एसडीएम सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय सरहरा जमीन सरहरा पहुंचे। विद्यालय के मेन गेट से लेकर अन्दर तक पानी भरा होने के कारण एसडीएम सहीत पूरी टास्क फोर्स अगल की चहारदिवारी फांदकर अन्दर पहुंची। इस दौरान एसडीएम ने विद्यालय की अध्यापक उपस्थिति रजिस्टर, छात्र उपस्थिति रजिस्टर, एमडीएम, डे्रस वितरण एवं पूस्तक वितरण आदि का जायजा लिया। इसके उपरान्त प्राथमिक विद्यालय चकविश्वनाथ का निरीक्षण किया गया। चक विश्वनाथ में प्रधानाध्यापक नहीं रहे। सहायत अध्यापिका अन्जू राय मौजूद रहीं। विद्यालय में आंगनवाड़ी के कुछ बच्चे मिले लेकिन प्राथमिक विद्यालय में नामांकित एक भी छात्र न मिलने पर एसडीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अभिभावकों से ततकल सम्पर्क कर बच्चों को स्कूल लाने का निर्देश दिया। इसके बाद टीम ने चकबब्बन एवं प्राथमिक विद्यालय कारीसाथ तथा जूनियर हाई स्कूल कारीसाथ का निरीक्षण किया। कारीसाथ में चावल का मानक सही न पाये जाने पर पूर्ति निरीक्षक को नमूना लेकर जांच करने का निर्देश दिया गया। एसडीएम टीपी वर्मा के नेतृत्व में टास्क फोर्स में तहसीलदार सर्वेश सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शिवकुमार, एडीओ पंचायत केके सिंह, एनपीआरसी जगरनाथ शाही, एसएमआई एवं पूर्ति निरीक्षक आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें