ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊजून तक फीस जमा करने को बाध्य नहीं करेंगे स्कूल: डीएम

जून तक फीस जमा करने को बाध्य नहीं करेंगे स्कूल: डीएम

जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने जनपद के स्कूली बच्चों व उनके अभिभावकों को बड़ी राहत दी...

जून तक फीस जमा करने को बाध्य नहीं करेंगे स्कूल: डीएम
हिन्दुस्तान टीम,मऊMon, 06 Apr 2020 09:26 PM
ऐप पर पढ़ें

जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने जनपद के स्कूली बच्चों व उनके अभिभावकों को बड़ी राहत दी है। जिलाधिकारी ने जनपद के जिले के सभी विद्यालयों को आदेश दिया है कि जून तक कोई भी स्कूल किसी बच्चे की फीस जमा करने के लिए दबाव नहीं बनाएंगे। उन्होंने चेताया कि इसका पालन न करने वाले स्कूलों के खिफाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की अवधि में जनपद के समस्त शैक्षणिक संस्थान बंद हैं। जिस कारण कई छात्रों के अभिभावकों के कारोबार और रोजगार प्रभावित हुए हैं। विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को माह अप्रैल, मई व जून की फीस पूर्व वर्षों की भांति अप्रैल में ही जमा कराए जाने की सूचना व निर्देश स्कूल द्वारा प्राप्त हो रहे हैं, जबकि लॉकडाउन से प्रभावित कई अभिभावक अप्रैल माह में एडवांस फीस देने में असमर्थ हैं। इससे अभिभावकों में भय एवं अशांति की स्थिति उत्पन्न हो रही है। ऐसी स्थिति में उत्तर प्रदेश आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत समस्त शैक्षणिक संस्थाओं के प्रबंधन को जिलाधिकारी ने आदेशित किया कि स्कूल प्रबंधन अभिभावक को फीस जमा करने के लिए बाध्य न किया जाए। इसके साथ ही स्कूलों द्वारा चलायी जा रही ऑनलाइन पढ़ाई से किसी भी छात्र-छात्रा को वंचित न किया जाए और न ही किसी छात्र-छात्रा का नाम काटा जाए। इस अवधि की फीस जून के बाद बाद जमा कराई जा सकती है। जिस संबंध में अभिभावकों को सूचना स्कूलों से प्रदान की जाएगी। अभी तक स्कूल प्रबंधन अप्रैल में ही तीन माह की फीस एक साथ जमा करा लेता था। जिसे पूरी तरह से रोक दिया गया है। इसका पालन न करने वाले स्कूलों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें