ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊसऊदी अरब में हुए हादसे से परिजनों में मचा कोहराम

सऊदी अरब में हुए हादसे से परिजनों में मचा कोहराम

सऊदी अरब के नजरान में बुधवार शाम को एक मकान में आग लगने से दस भारतीयों की मौत की सूचना मिलते ही मऊ जिले के बुनकर बहुल बुलाकीपुरा व बलुवा कुर्थीजाफरपुर में शोक की लहर दौड़ गयी। दिनभर मोबाइल से सऊदी फोन...

सऊदी अरब में हुए हादसे से परिजनों में मचा कोहराम
हिन्दुस्तान टीम,मऊFri, 14 Jul 2017 12:32 AM
ऐप पर पढ़ें

सऊदी अरब के नजरान में बुधवार शाम को एक मकान में आग लगने से दस भारतीयों की मौत की सूचना मिलते ही मऊ जिले के बुनकर बहुल बुलाकीपुरा व बलुवा कुर्थीजाफरपुर में शोक की लहर दौड़ गयी। दिनभर मोबाइल से सऊदी फोन लगाकर लोग हादसे की पुष्टि करते रहे। बुनकर बहुल मऊ जिले में काफी संख्या में बुनकर परिवार के युवक सऊदी में रहकर जीविकोपार्जन करते हैं। गुरुवार सुबह सऊदी अरब के नजरान स्थित एक मकान में आग लगने से दस भारतीयों की मौत की सूचना पाते ही सऊदी अरब में रह रहे युवकों के परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गयी। घटना की सूचना मिलते ही शहर क्षेत्र के बुलाकीपुरा निवासी 26 वर्षीय वसीम अकरम पुत्र फैयाज अहमद के परिजनों के होश उड़ गए। वसीम के पिता फैयाज अहमद ने बताया कि उनका लड़का दो साल पूर्व सऊदी अरब के नजरान गया था। वह एक कंपनी में आफिस ब्याय का कार्य करता था। वसीम के पिता फैयाज ने बताया कि उनके सात पुत्र व पुत्रियां हैं, इसमें सबसे बड़ा लड़का अब्दुल कादिर, मु. खालिद, पुत्री नूर दरख्शा, पुत्र मु. जावेद, मु. अनस, मु. ताबिस हैं। पिता फैयाज ने बताया कि उनके भाई का मकान बुलाकीपुरा में हैं, जबकि वे परिजनों के साथ रघुनाथपुरा में किराए के मकान में रहते हैं। हादसे की सूचना जैसे ही परिजनों को हुई वे सऊदी अरब मोबाइल फोन लगाकर घटना की पुष्टि में जुटे रहे। उधर, बुनकर बहुल कोपागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बलुवा कुर्थीजाफरपुर में 28 वर्षीय वसीम पुत्र अजीजुरर्हमान के परिजनों को भी जैसे ही सऊदी अरब के नजरान में हुए हादसे की सूचना मिली उनके होश उड़ गए। वसीम के पिता अजीजुरर्हमान ने बताया कि चार वर्ष पूर्व उनका 28 वर्षीय पुत्र सऊदी अरब के नजरान में एक दुकान पर काम करने के लिए गया हुआ था। अभी पिछले वर्ष 2016 में ईद के पर्व पर वह घर आया था। लेकिन इसके बाद से वह सऊदी में ही रह रहा था। पिता अजीजुरर्हमान ने बताया कि उनके कुल आठ पुत्र व पुत्रियां हैं, इसमें सबसे बड़ा लड़का वसीम ही था। इसके बाद दूसरे नम्बर पर फहीम, मुल्तलीम, मु. हासिम, पुत्री अफसाना, फरहाना, शहाना व शानिया हैं। वसीम के घर के परिजन बलुवा कुर्थीजाफरपुर स्थित एक खपरैल के मकान में किसी तरह से रहते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें