ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊशहादत दिवस पर रामेश्वर प्रसाद को किया नमन

शहादत दिवस पर रामेश्वर प्रसाद को किया नमन

देश भक्ति के अनमोल रत्न रामेश्वर प्रसाद मद्धेशिया की शहादत पर अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के युवाओं द्वारा केन्द्रीय समिति के आह्वान पर नगर के सहादतपुरा स्थित मद्धेशिया अतिथि भवन के सभागार मे...

शहादत दिवस पर रामेश्वर प्रसाद को किया नमन
हिन्दुस्तान टीम,मऊTue, 13 Oct 2020 03:13 AM
ऐप पर पढ़ें

देश भक्ति के अनमोल रत्न रामेश्वर प्रसाद मद्धेशिया की शहादत पर अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के युवाओं द्वारा केन्द्रीय समिति के आह्वान पर नगर के सहादतपुरा स्थित मद्धेशिया अतिथि भवन के सभागार मे श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। वैश्य सभा के प्रमुख रामदास गुप्त ने कहा कि शहीद स्व.रामेश्वर गुप्ता भारतीय सेना के जनरल रिज़र्व इंजीनिरिंग फोर्स में कार्यरत थे। जिनकी ड्यूटी तिनसुखिया से 3 घंटे की सड़क दूरी पर अरूणाचंल प्रदेश में स्थित अत्यंत दुर्गम चीन बॉर्डर की चोटी पर था। जहां भारत मां की सेवा में अपने आप को न्योछावर करके इतिहास के पन्नो में अपना नाम अंकित कर लिया। युवा संगठन के प्रांती य महा मंत्री अभिसेक मद्धेशिया ने बताया कि रामेश्वर गुप्ता अपने पीछे अपनी धर्मपत्नी के साथ दो दो पुत्र-पुत्रियों को छोड़ गए है। समाज के सम्मुख यह जिम्मेदारी आन पड़ी है कि शहीद के सपनो को तन मन और धन से एक जुट होकर साकार किया जाए। यही उनके प्रति सच्ची श्रध्दांजलि होगी। इस अवसर पर कैंडिल जलाकर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में विजय गुप्ता, प्रदेश महामंत्री युवा अभिषेक मद्धेशिया, वेदप्रकाश आर्य, संजय मद्धेशिया, प्रिंस मद्धेशिया, रवि मद्धेशिया, दीपक मद्धेशिया, अमन मद्धेशिया, विकाश मद्धेशिया, पुनीत कुमार, अखिलेश मद्धेशिया, अमरनाथ मद्धेशिया, इंदारा से रोशन, पप्पू गुप्ता, ऋषिराज, पुराघाट से अतुल गुप्ता, विवेकानंद, दोहरीघाट से आशीष गुप्ता, विवेक गुप्ता पूर्व चेयरमैन गुलाबचंद गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें