Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsRevenue Collection Review Meeting Led by District Magistrate in Mau
लापरवाह कानूनगो और लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

लापरवाह कानूनगो और लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

संक्षेप: Mau News - मऊ में जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में कर करेत्तर राजस्व वसूली और मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर आधारित राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा हुई। जिलाधिकारी ने कम वसूली वाले विभागों को शत-प्रतिशत वसूली...

Mon, 15 Sep 2025 11:21 PMNewswrap हिन्दुस्तान, मऊ
share Share
Follow Us on

मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में कर करेत्तर राजस्व वसूली और मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर आधारित राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा सोमवार को कैंप कार्यालय पर हुई। कर करेत्तर राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने ऐसे समस्त विभागों को जिनके विगत माह के सापेक्ष वसूली कम है, इस माह में शत-प्रतिशत करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागों को राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित कर वसूली में तेजी लाने को कहा। साथ ही वादों के निस्तारण में लापरवाह कानूनगो एवं लेखपाल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। दस बड़े बकाएदारों के खिलाफ की गई कार्रवाई एवं वसूली की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित विभागों को तहसीलों से समन्वय स्थापित कर बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

सीएम डैशबोर्ड पर आधारित राजस्व संबंधित कार्यों की समीक्षा के दौरान एमओयू मॉनिटरिंग में बी-ग्रेड, आबकारी विभाग के उत्पन्न राजस्व बनाम लक्ष्य में बी, गन्ना मूल्य भुगतान में बी, अभिलेख त्रुटि सुधार में बी, आरसीसीएमएस में सी और धारा 116 सी-ग्रेड पाई गई। इसके अलावा धारा 34 में सी, धारा 24 में बी एवं भू आवंटन पट्टा में डी-ग्रेड समीक्षा के दौरान पाई। इसके अलावा जनसुनवाई आईजीआरएस में भी सी-ग्रेड एवं स्वामित्व में भी सी-ग्रेड इस माह पाई गई। जिलाधिकारी ने इनसे संबंधित समस्त अधिकारियों को अगले माह विशेष प्रयास कर ए-ग्रेड लाने के निर्देश दिए। गन्ना मूल्य भुगतान में बी-ग्रेड पाए जाने पर उन्होंने चीनी मिल के संबंधित अधिकारी को इस महीने के अंत तक शत-प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने लापरवाह कानूनगो एवं लेखपालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को भी कहा। इसके अलावा धारा 24 के तहत दायर अपीलों के सभी मामलों को अवश्य दर्ज करने के निर्देश दिए। आईजीआरएस) में सी ग्रेड पाए जाने पर उन्होंने ई-डिस्टिक मैनेजर को विशेष प्रयास कर इसमें सुधार के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी दिनेश मिश्र, आबकारी अधिकारी मोहम्मद असलम, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, समस्त नायब तहसीलदार, एआईजी स्टांप राकेश सिंह, समस्त अधिशासी अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। अमीनों की कार्यशैली जांच कर बढ़ाएं वसूली मऊ। अमीनवार औसत वसूली की समीक्षा के दौरान तहसील घोसी एवं मधुबन में औसत वसूली अच्छी पाई गई, जबकि तहसील सदर एवं मुहम्मदाबाद गोहाना में अन्य तहसीलों के सापेक्ष अमीन वार औसत वसूली खराब थी। जिलाधिकारी ने मुहम्मदाबाद गोहना एवं सदर के उप जिलाधिकारी को अमीनों के कार्यशैली की जांच करते हुए उनकी नियमित मॉनिटरिंग करने और अमीन वार औसत वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए।