Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsResidents Demand Repair of Faulty High Mast Light in Dohrighat
चौहान चौक पर लगी हाईमास्ट लाइट खराब

चौहान चौक पर लगी हाईमास्ट लाइट खराब

संक्षेप: Mau News - दोहरीघाट के चौहान चौक पर लगी हाईमास्ट लाइट पिछले एक महीने से खराब है, जिससे शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने इसकी मरम्मत की मांग की है। विधायक निधि से लगाई गई इस लाइट की...

Sat, 11 Oct 2025 01:53 PMNewswrap हिन्दुस्तान, मऊ
share Share
Follow Us on

दोहरीघाट(मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे के चौहान चौक पर लगी हाईमास्ट लाइट खराब होने से सायं होने पर चौराहे पर अंधेरा छा जाता है। दुकानदारों ने बताया कि यह लाइट विगत एक माह से खराब है। शिकायत के बाद भी लाइट को ठीक नहीं किया जा रहा है। इसको लेकर दुकानदारों सहित अन्य लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। कस्बा समेत ग्रामीण बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर विधायक, सांसद और एमएलसी निधि से हाईमास्ट लाइटें लगाई गई है। इसमें एक वर्ष पूर्व विधायक निधि से दोहरीघाट कस्बे के चौहान चौक पर हाईमास्ट लाइट लगाई गई है। हाईमास्ट लाइट के लगने से चौक जगमग हो गया था।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

लेकिन यह हाईमास्ट की लाइट पिछले एक माह से खराब हैं। इससे शाम होते ही चौक पर अंधेरा छा जाता है। स्थानीय अजित कुमार, संतोष सिंह, संजय, दिनेश चौहान, सुभाष मौर्य, वीर चौहान सहित अन्य लोगों का कहना है कि अंधेरे में राहगीरों और दुकानदारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगों ने संबंधित विभाग और जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि इन लाइटों की तत्काल मरम्मत कराई जाए ताकि रात के समय प्रकाश की सुविधा बहाल हो सके।