ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊवेतन को लेकर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन

वेतन को लेकर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन

जिला सहकारी समिति के कर्मचारियों का फूटा गुस्सा, ज्ञापन सौंपकर आंदोलन की दी...

वेतन को लेकर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,मऊMon, 12 Nov 2018 05:32 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला सहकारी समिति के कर्मचारियों का फूटा गुस्सा, ज्ञापन सौंपकर आंदोलन की दी चेतावनी

मऊ। निज संवाददाता

जिला सहकारी समिति कर्मचारियों ने अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल करते हुए कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक जिलाधिकारी को सौंपा। चेताया कि यदि शासन द्वारा प्रभावी ढंग से मांगों पर विचार नहीं किया गया तो कर्मचारी अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल जारी रखेंगे तथा धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

कर्मचारियों ने बताया कि उनका वेतन भी पूर्णकालिक कर्मचारियों की भांति प्रतिमाह निर्धारण किया गया है तथा राज्य कर्मचारियों की भर्ती सुबह दस से शाम पांच बजे तक कार्यालय खुलवाकर कार्य लिया जाता है तथा वेतन भुगतान की व्यवस्था कमीशन के एजेंडे जैसे की गई है। जो कर्मचारियों के साथ घोर अन्याय है। इसी कारण जनपद के कर्मचारी अपनी तीन सूत्री मांगों को पूरा कराने के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। मांगों के क्रम में बताया कि पहली मांग है कि समिति कर्मचारियों का सरकारी करण किया जाए, 10-12 वर्षों से लंबित वेतन का भुगतान कराते हुए राज्य सरकार द्वारा वेतन की व्यवस्था की जाए और सहकारी समिति कर्मचारियों की सेवा विस्तार 60 वर्ष से 62 वर्ष की जाए। अन्यथा की स्थिति में कर्मचारी अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल जारी रखेंगे। प्रदर्शन करने वालों में प्रभुनाथ यादव, सूर्यभान सिंह, जनार्दन सिंह, रविंद्र नाथ यादव, सुभाष यादव, अशोक शर्मा, अनिल कुमार राय, जयप्रकाश यादव, हर्ष चंद्र, वीर बहादुर सिंह, राजेंद्र सिंह, विद्यावती सिंह, शेषनाथ सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, बिकाऊ, गुलाब सिंह, वकील सिंह, रामदुलार यादव, अच्छे लाल यादव, श्रवण कुमार, लाल बहादुर यादव, शिव शंकर यादव, अशोक कुमार, वीरेंद्र राय आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें