एटीएम कार्ड बदलकर 25 हजार निकाले
कोतवाली के मानिकपुर असना गांव निवासी एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर शातिरों ने 25 हजार रुपए निकाल लिए। मामले में पीड़ित के तहरीर देने के कई दिन बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं हो सका...
कोतवाली के मानिकपुर असना गांव निवासी एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर शातिरों ने 25 हजार रुपए निकाल लिए। मामले में पीड़ित के तहरीर देने के कई दिन बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है।
मानिकपुर असना निवासी रियासत का यूनियन बैंक की शाखा में खाता है। खाते में एटीएम कार्ड भी जारी है। 29 अक्तूबर को रियासत पैसा निकालने के लिए एटीएम में गया। एटीएम में किसी वजह से कई बार ट्राई करने के बाद भी पैसा न निकलने पर पीछे लाइन में खड़े साइबर अपराधी ने बड़ी ही चालाकी से चेक करने के नाम पर एटीएम कार्ड मांग लिया। एटीएम लेकर अपराधी ने रियासत को दूसरा एटीएम थमा दिया और चला गया। इधर रियासत की खाते से 25 हजार निकल जाने पर इसको जानकारी हुई। रियासत ने तत्काल इसकी सूचना बैंक शाखा एवं कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने इस मामले में अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
