ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊवैदिक मंत्रोच्चार के बीच रामराज्याभिषेक सम्पन्न

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रामराज्याभिषेक सम्पन्न

कस्बा के श्रीठाकुर द्वारा रामलीला समिति के तत्वाधान में चल रही मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम, सीता, लक्षमण, हनुमानजी की औपचारिक आरती के अंतिम कार्यक्रम के रूप में गुरूवार को देर शाम भगवान श्रीराम,...

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रामराज्याभिषेक सम्पन्न
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मऊSun, 01 Nov 2020 03:05 AM
ऐप पर पढ़ें

कस्बा के श्रीठाकुर द्वारा रामलीला समिति के तत्वाधान में चल रही मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम, सीता, लक्षमण, हनुमानजी की औपचारिक आरती के अंतिम कार्यक्रम के रूप में गुरूवार को देर शाम भगवान श्रीराम, सीता, भरथ, लक्षमण, शत्रुघ्न का वैदिक मंत्रोचार के बीच श्री राम का राज्याभिषेक समिति के पदाधिकारियों ने तिलक लगाकर संम्पन्न किया।

अमिला नगर पंचायत के श्रीठाकुर द्वारा परिसर में चल रहे औपचारिक रामलीला आरती में राजतिलक कार्यक्रम क़स्बा स्थित श्री ठाकुर द्वारा व मां काली मंदिर परिसर में लक्ष्मण, सीता, हनुमान सहित मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम 14 वर्ष उपरान्त वनवास पूरा कर जानकी समेत अयोध्या लौटते है। भगवान श्रीराम माता जानकी व लक्षमण को देख कर भाई भरथ, शत्रुघ्न देखते ही प्रसन्न हो जाते हैं। इसके बाद पूरी अयोध्या को अयोध्यावासियों ने सजा सवार कर हंसी ख़ुशी के माहौल में पुरुषोत्तम श्रीराम का राजतिलक कर राजगद्दी सौंप दी गई। मौजूद लोगों के जयकारे से पूरा परिसर जयश्रीराम के उद्घोष से गुंजाय मान होता रहा। इस दौरान रामलीला समिति व नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें