एसपी रेलवे ने जीआरपी थाने और जंक्शन का किया मुआयना
Mau News - मऊ में, रेलवे के पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने महाकुंभ 2025 को देखते हुए जीआरपी थाने और मऊ जंक्शन का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।...

मऊ, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर संदीप कुमार मीना ने महाकुंभ को देखते हुए जीआरपी थाने और मऊ जंक्शन का औचक निरीक्षण करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जीआरपी के अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा निर्देश भी जारी किया। गोरखपुर परिक्षेत्र रेलवे के पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार गुप्ता ने जीआरपी के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए सुगम आवागमन की व्यवस्था किए जाने साथ ही साथ उन्होंने जीआरपी थाना के सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना, शस्त्रागार, थाना कार्यालय के सभी अभिलेखों का भी गहनतापूर्वक जांच-पड़ताल किया। उन्होंने प्रदेश सरकार से संचालित की जा रही योजना मिशन शक्ति 5.0 के सम्बंध में भी निर्देश जारी किया। महाकुंभ 2025 और खिचड़ी मेला के दृष्टिगत शस्त्रागार में शस्त्र, हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर, डंडा, दंगा नियंत्रण उपकरणों की स्थिति का भी जायजा लिया। उन्होंने आरपीएफ, थाना पुलिस बल के साथ स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों, सर्कुलेटिंग एरिया, आउटर, पार्किंग, वेटिंग हॉल, जीआरपी पुलिस सहायता केन्द्र का भी जायजा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।