Railway Closure Causes Hardship for Villagers Demand for Underpass at Ratanpura Station रतनपुरा स्टेशन के पास अंडरग्राउंड ब्रिज बनाने की मांग, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsRailway Closure Causes Hardship for Villagers Demand for Underpass at Ratanpura Station

रतनपुरा स्टेशन के पास अंडरग्राउंड ब्रिज बनाने की मांग

Mau News - पूर्वोत्तर रेल वाराणसी मंडल के इंदारा-फेफना रेल मार्ग पर रतनपुरा रेलवे स्टेशन के समपार संख्या 23 को बंद कर दिया गया, जिससे 25 से अधिक गांवों के लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSun, 29 Dec 2024 11:55 PM
share Share
Follow Us on
रतनपुरा स्टेशन के पास अंडरग्राउंड ब्रिज बनाने की मांग

पहसा। पूर्वोत्तर रेल वाराणसी मंडल के अधीन इंदारा-फेफना रेल मार्ग पर स्थित रतनपुरा रेलवे स्टेशन के पूर्व रेल समपार संख्या 23 को रेलवे ने प्लेटफार्म विस्तार के नाम पर बंद कर दिया था, जिस कारण लगभग ढाई दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को कठिनाइयां होने लगी। लोगों ने इस स्थान पर रेल अंडर ब्रिज बनाने की मांग किया था। उच्चाधिकारियों ने अविलम्ब कार्य शुरु करने का आश्वासन दिया था। लेकिन आज महीनों बीतने के बाद भी रेलवे की ओर से अंडर ग्राउंड ब्रिज बनाने की कवायद शुरू न होने से क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्रीय संजय सिंह, पंकज कुमार, हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, आंनद मोहन, हरिशंकर पांडेय, घरमचंद यादव, हरिओम पांडेय आदि ने रेलवे प्रशासन से मांग किया है कि अंडर ग्राउंड ब्रिज जल्द बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।