मऊ । निज संवाददाता
पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक के 12 मार्च को आगमन को लेकर रेलवे की ओर से कमर कस लिया गया है। रेलवे प्रशासन द्वारा ट्रैक से लेकर पटरियों तक की काफी गहनता के साथ साफ-सफाई किया जा रहा है। वहीं रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट से लेकर प्रांगण तक में रेलवे विभाग द्वारा रंग-रोगन का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि जंक्शन पर सभी यात्री सुविधाएं व्यवस्थित करने को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। यात्रियों सुविधाओं को दुरुस्त करने को लेकर उन्होंने रेल कर्मचारियों को सख्त दिशा निर्देश भी जारी कर दिया है।
आदर्श श्रेणी के मऊ जंक्शन पर पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) के 12 मार्च को प्रस्तावित आगमन एवं निरीक्षण को देखते हुए रेलवे विभाग पूरी तरह से सर्तक हो गया है। रेलवे विभाग द्वारा कोरोना काल के बाद से ही ट्रेनों की संख्या जैसे-जैसे बढ़ाया जा रहा है, वैसे-वैसे यात्री सुविधाओं को दुरुस्त करने का भी सिलसिला तेजी के साथ चल रहा है। महाप्रबंधक के प्रस्तावित निरीक्षण को देखते हुए स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को दुरुस्त करने का कार्य काफी युद्ध स्तर से चलता रहा। स्टेशन के मुख्य द्वार से लेकर सभी प्लेटफार्म, यात्री प्रतीक्षालय, आरक्षण काउंटर समेत सभी स्थानों पर रेलवे कर्मचारियों द्वारा सघनता के साथ साफ-सफाई व रंग-रोगन का कार्य किया जा रहा है। स्टेशन अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि कोरोना काल के बाद से ही जैसे-जैसे ट्रेनों की संख्या में बढ़ोत्तरी किया जा रहा है, वैसे-वैसे यात्री सुविधाओं में भी बढ़ोत्तरी किया जा रहा है। यात्री सुविधाओं को दुरुस्त करने को लेकर शनिवार को पूरे दिन रेलवे कर्मचारी जुटे रहे। स्टेशन अधीक्षक ने सभी रेलवे कर्मचारियों को सख्ती के साथ हिदायत दिया है कि यात्री सुविधाओं की अनदेखी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्टेशन अधीक्षक के निर्देश पर रेलवे कर्मचारी पूरे दिन युद्ध स्तर पर यात्री सुविधाओं को दुरुस्त करने में जुटे रहे।