जनसेवा केंद्र संचालक को पीटा, एफआईआर दर्ज
थाना क्षेत्र अन्तर्गत सुल्तानीपुर चट्टी पर स्थित एक जनसेवा केन्द्र पर ग्राहक द्वारा फार्म भरने के सम्बंध में पूछे जाने और संचालक द्वारा न बताने पर...

चिरैयाकोट। थाना क्षेत्र अन्तर्गत सुल्तानीपुर चट्टी पर स्थित एक जनसेवा केन्द्र पर ग्राहक द्वारा फार्म भरने के सम्बंध में पूछे जाने और संचालक द्वारा न बताने पर आक्रोशित होकर ग्राहक ने संचालक की पिटाई कर दी। इस बाबत पीड़ित ने ग्राहक के विरुद्ध थाने में नामजद तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।
थाना क्षेत्र के सुल्तानीपुर गांव का निवासी विपिन मौर्या पुत्र हीरालाल मौर्या की सुल्तानीपुर चट्टी पर जनसेवा केन्द्र की दुकान है। उसी गांव का रहने वाला अमरजीत गुप्ता रविवार की सुबह उसकी दुकान पर गया और कहने लगा कि तुम मेरे पिता का कोई फार्म भरे हो। दुकानदार विपिन ने जब अनिभिज्ञता जताई तो ग्राहक ने गाली गलौज देते हुए संचालक की पिटाई कर फरार हो गया।
