जनसुनवाई में आए 18 मामलों में से एक का निस्तारण
Mau News - मऊ में नगरवासियों की समस्याओं के समाधान हेतु 'संभव कार्यक्रम' के तहत जनसुनवाई आयोजित की गई। अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने 18 शिकायतों का अध्ययन किया और एक का त्वरित निस्तारण किया। अन्य शिकायतों को...

मऊ। नगरवासियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से शासन ने ‘संभव कार्यक्रम के अंतर्गत जनसुनवाई की व्यवस्था की है। इसी क्रम में सोमवार को नगर पालिका परिषद में अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने जनसुनवाई की। इस दौरान आए 18 शिकायतों का अध्ययन करते हुए एक मामले का मौके पर निस्तारण किया। उन्होंने शेष शिकायतों को निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को भेज दिया है। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि जनसुनवाई में आने वाले प्रत्येक नागरिकों की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुना जाता है। साथ ही तत्काल निस्तारण का भी प्रयास होता है। इसमें पूरा पालिका अमला अपना सहयोग प्रदान करता है।
शिकायतकर्ताओं को राहत पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ा जाता है। जनसुनवाई में कर अधीक्षक संतोष कुमार, जलकल जेई पंकज कुमार वर्मा, राजस्व निरीक्षक अमृता राय और बलराम पांडेय, निर्माण लिपिक धर्मेन्द्र कुमार पांडेय एवं आगन्तुकगण समेत संबंधित विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




