डा. आंबेडकर पर अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ जताया विरोध
Mau News - मऊ में भाकपा माले और खेग्रामस के पदाधिकारियों ने डा. भीमराव आंबेडकर पर अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ 20 से 27 दिसंबर तक चलाए गए जन अभियान के अंतिम दिन विरोध जताया। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफे...
मऊ। भाकपा माले और खेग्रामस के पदाधिकारियों ने डा.भीमराव आंबेडकर पर अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ 20 से 27 दिसंबर तक चलाए गए जन अभियान के क्रम में अंतिम दिन शुक्रवार को भी विरोध जताया। रतनपुरा और परदहा ब्लॉक के ग्राम सभा कहिंनौर, बस्ती, बहरवार, मोहम्मदपुर, मैडली, शहबतपुर आदि गांवों बाबा साहब के मूर्तियों के समक्ष मांगों के समर्थन में विरोध जताया। साथ ही गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफा देने की मांग किया। भाकपा माले के जिला सचिव बसंत कुमार ने कहा कि जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है लगातार संविधान और लोकतंत्र पर हमला कर रही है। संवैधानिक संस्थाओं को स्वतंत्र कार्रवाइयों से रोका जा रहा है। लोकतंत्र संविधान की विरोधी भाजपा के नेता अब खुलेआम संसद में अमर्यादित गैरलोकतांत्रिक भाषाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। गृहमंत्री अमित शाह की ओर से बाबा साहेब डॉक्टर आंबेडकर पर अमर्यादित टिप्पणी भाजपा की गरीब, कमजोर, मजदूरों के प्रति हजारों साल से चले आ रहे घृणा नफ़रत को जाहिर किया है। कहा कि मोदी सरकार में रोजगार के अभाव में नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं। किसान कर्ज के जाल में फंसकर आत्महत्या कर रहा हैं। प्रदर्शन में विद्याधर, शिव मूरत गुप्ता, रामबदन, ओमप्रकाश, राम शब्द, कल्पनाथ, महेंद्र, हरिश्चंद्र, शीतल, रामवृक्ष, अजय कुमार, सनी कुमार, रमाकांत, रमेश प्रसाद, राजू कुमार, अवधेश, कृष्ण, दीपक, अनिल कुमार आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।