ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊजन कल्याणकारी योजनाओं का करें प्रचार-प्रसार

जन कल्याणकारी योजनाओं का करें प्रचार-प्रसार

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास तथा आयुष राज्य मंत्री महेंद्र भाई मूंजपारा का सोमवार को जनपद आगमन पर कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत...

जन कल्याणकारी योजनाओं का करें प्रचार-प्रसार
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मऊTue, 12 Jul 2022 01:20 AM
ऐप पर पढ़ें

मऊ । केंद्रीय महिला एवं बाल विकास तथा आयुष राज्य मंत्री महेंद्र भाई मूंजपारा का सोमवार को जनपद आगमन पर कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान जिला पंचायत सभागार में राज्य मंत्री ने कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक लिया। बैठक के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने पर बल दिया।बैठक के दौरान केंद्रीय महिला एवं बाल विकास तथा आयुष राज्य मंत्री महेंद्र भाई मूंजपारा ने सभी कार्यकर्ताओं से परिचय प्राप्त करते हुए बताया की आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व गंभीर है। शीर्ष नेतृत्व ने 2019 के लोकसभा चुनाव में हारी हुई सीटों को जीतने का लक्ष्य लेकर अभी से अपनी रणनीति पर काम करना आरंभ कर दिया है। हर आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी की तैयारियां और अधिक बढ़ती जाएगी। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसा उन्हें पूर्ण विश्वास है कि कार्यकर्ताओं के सहयोग और समर्पण के साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनहितकारी नीतियों के बल पर हम सब मऊ जनपद की एक मात्र लोकसभा सीट को भारी मतों के अंतर से जीतेंगे। बैठक में मुख्य रुप से प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती, क्षेत्रीय अध्यक्ष डा.धर्मेंद्र सिंह, रामविलास चौहान, शकुंतला चौहान, लोकसभा संयोजक हौसला प्रसाद उपाध्याय, प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा अध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता, जिला महामंत्री नुपूर अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें