शिक्षा की गुणवत्ता बनाएं रखने के दिए निर्देश
तहसील क्षेत्र के फतहपुर मंडाव में स्थित एकलौते गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य ने शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर दिया। महिलाओं को शिक्षित और सशक्त बनाने के महत्व को बताया और शिक्षकों को सरकारी...
मधुबन। तहसील क्षेत्र के फतहपुर मंडाव में स्थित क्षेत्र के एकलौते गल्र्स इण्टरमीडिएट कालेज का चार्ज लेते ही प्रधानाचार्य चन्द्रकांती पाण्डेय ने शिक्षा की गुणवत्ता बनाएं रखने के लिए शिक्षकों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। कहा कि यदि महिला सशक्त और शिक्षित होती है तो दो परिवारों के विकास की नींव तैयार होता है। इसलिए पूरे तन्मय के साथ महिलाओं को शिक्षा के महत्व को समझते हुए शिक्षित समाज में अपनी जबाबदेही सुनिश्चित करना चाहिए। वहीं शिक्षकों का उपस्थिति और अपने कार्यों को सरकार के गाइडलाइन के अनुरूप करने के निर्देश दी । इस अवसर पर डा.प्रेमभूषण पाण्डेय, रोजी बानों , नुसरत जहां, विना पाण्डेय, मंजू पाण्डेय, सबीना , सुरेश मिश्रा , ऐसार अहमद आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।