नववर्ष के स्वागत को सज गए पिकनिक स्पॉट और सेल्फी प्वाइंट
Mau News - मऊ में नए वर्ष 2025 का स्वागत करने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। लोग मंदिरों में मत्था टेकने और पिकनिक स्पॉट पर जाने की योजना बना रहे हैं। जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्थाएं भी की हैं। होटल और...
मऊ। नए वर्ष 2025 के स्वागत की तैयारी अंतिम दौर में पहुंच गई है। पिकनिक स्पॉट, मंदिर, होटल, रेस्टोरेंट में नववर्ष के स्वागत को लेकर तैयारी जोरों पर है। नूतन वर्ष का आगाज अधिकतर लोग मंदिरों में मत्था टेककर करने की तैयारी में जुटे हुए हैं। इसको लेकर दोहरीघाट मुक्तिधाम पार्क, आई लव हमारा मऊ सेल्फी प्वाइंट, शीतला माता मंदिर, वनदेवी धाम को दुल्हन की तरह से सजाने की तैयारी चल रही है। उधर, नववर्ष को देखते हुए जिला प्रशासन की टीम की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। नए साल को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह है। नूतन वर्ष 2025 के स्वागत की तैयारी के लिए एक तरफ युवा और बच्चे जहां पार्कों और पिकनिक स्पॉट पर जाने की योजना बना रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ घर के बुजुर्ग एवं बड़े सदस्य मंदिरों में मत्था टेककर नववर्ष की शुरुआत करने की योजना बनाने में जुटे दिखाई दिए। नगर क्षेत्र का प्रमुख पर्यटन स्थल मां शीतला मंदिर में नए वर्ष के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु मत्था टेककर आशीर्वाद लेते हुए नए वर्ष की शुरुआत करते हैं। सोमवार को मंदिर के पुजारी और श्रद्धालु मंदिर को नए वर्ष में आकर्षक तरीके से सजाने में जुटे दिखाई दिए। पूरे मंदिर परिसर को नए वर्ष के अवसर पर काफी आकर्षक तरीके से संजाया जा रहा है। बलिया मोड़ स्थित आईलव हमारा मऊ सेल्फी पर काफी संख्या में नव वर्ष मनाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। नववर्ष को लेकर युवाओं में काफी उत्साह है।
चंद्रभानपुर और वनदेवी पार्क को भी बनाया गया आकर्षक
मऊ। नगर क्षेत्र से सटे चंद्रभानपुर उद्यान पार्क और वनदेवी धाम पार्क में काफी संख्या में नव वर्ष पर युवाओं के उमड़ने की उम्मीद है। युवाओं की उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए यहां पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। विशेषतौर पर महिला पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है।
मुक्तिधाम पार्क विहंगम रूप में सजकर तैयार
मऊ। नववर्ष के आगमन को लेकर मुक्तिधाम संस्थान पूरी तरह से तैयार हो चुका है। सरयू के कलरव और पार्कों में लगी मधुर धुनें नए वर्ष के आगमन को लेकर स्वागतम् स्वागतम् से अभिनन्दन करेंगी। मुक्तिधाम पार्क को एक विहंगम रूप दिया गया है। संस्थान के सचिव गुलाबचंद गुप्त ने बताया कि नव वर्ष को लेकर पार्क को सुंदर तरीके से सजाया जा रहा है।
कैलेंडर के साथ डायरी की भी बढ़ी बिक्री
मऊ। नववर्ष के प्रमुख त्योहार और अवकाश कब-कब रहेंगे, कितने दिन की छुट़्टी रविवार होने के कारण खत्म हो गई। यह जिज्ञासा नए कैलेंडर से ही पूरी हो पाती थी। वर्ष 2025 के स्वागत को लेकर दुकानों पर पंचांग सहित प्लानर और कैलेंडर सजे हुए हैं। दुकानदारों का कहना है कि लोग अपने बजट के अनुसार कैलेंडर व डायरी की खरीददारी कर रहे हैं। अवकाश तालिका और त्योहार आदि विवरण वायरल होने लगता है, जिसे मोबाइल की गैलरी में सेव कर रखते हैं।
होटलों में दिखेगा न्यू ईयर का जश्न
मऊ। न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए लोग अपनी सुविधानुसार अभी से होटल बुक करा रहे हैं। होटल संचालकों के मुताबिक न्यू ईयर पार्टी का आयोजन कर रखा है। इसके लिए म्यूजिक, डांस सहित अन्य मनोरंजक कार्यक्रम होंगे। सिंगल एव कपल और फैमिली के लिए अलग-अलग रेट में न्यू ईयर डिनर पैकेज दिया जाएगा। सभी होटल, बार, रेस्टोरेंट एवं सिनेमा आदि में भीड़ की उम्मीद है।
हुड़दंगियों पर पुलिस की रहेगी नजर
मऊ। नए साल के जश्न की तैयारी में जुटे लोगों पर पुलिस की नजर रहेगी। साथ ही नए साल के जश्न में खलल डालने वाले हुड़दंगियों पर विशेष नजर के साथ कार्रवाई के लिए पुलिस तैयार है। डायल 112 अलर्ट पर रहने के साथ ही पुलिस गश्त भी करेगी। धार्मिक और प्रसिद्ध धर्म स्थलों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस चौकस रहेगी। शहर के वनदेवी धाम, शीतला माता धाम, सर्वेश्वरी धाम समेत ग्रामीण अंचलों के मुक्तिधाम, हेड कैनाल, कोयल मर्याद भवानी मंदिर समेत अन्य पार्क, वन विहार में भी सख्ती रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।