ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊफरार वांछितों के घर पहुंची पुलिस

फरार वांछितों के घर पहुंची पुलिस

शहर कोतवाली पुलिस अब फरार चल रहे वांछितों की गिरफ्तारी के लिए एक अनोखा अभियान चलाना शुरु कर दिया है। इस क्रम में शहर कोतवाल के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने भारी संख्या में पुलिस फोर्स के तीन माह...

फरार वांछितों के घर पहुंची पुलिस
हिन्दुस्तान टीम,मऊMon, 10 Dec 2018 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर कोतवाली पुलिस अब फरार चल रहे वांछितों की गिरफ्तारी के लिए एक अनोखा अभियान चलाना शुरु कर दिया है। इस क्रम में शहर कोतवाल के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने भारी संख्या में पुलिस फोर्स के तीन माह पूर्व हुए फायरिंग के मामले में फरार रहे वांछितों की गिरफ्तारी के लिए बैण्डबाजे के साथ पहुंचकर छापेमारी किया। इस दौरान पुलिस टीम ने आरोपितों के घर पहुंचकर ध्वनि विस्तार यंत्र के माध्यम से गिरफ्तारी के लिए सूचना प्रसारित करते हुए परिजनों से पूछताछ किया।शहर कोतवाल शिशिर त्रिवेदी के नेतृत्व में शहर कोतवाली पुलिस ने सोमवार की शाम को तीन माह से फायरिंग मामले में फरार चल रहे तीन आरोपितों के घर पूरे बैण्डबाजे के साथ पहुंच गई। पुलिस टीम ने शहर कोतवाली क्षेत्र के हनुमान नगर भीटी निवासी फरार चल रहे तीन आरोपितों अप्पू यादव, अभय वर्मा व मन्नू के घर बारी-बारी पहुंचकर बैण्डबाजे के साथ ध्वनी विस्तारक यंत्र के माध्यम से सूचना प्रसारित किया। इस दौरान बैण्डबाजे के साथ पुलिस टीम के पहुंचने से काफी संख्या में आसपास के लोग एकत्र हो गए थे। शहर कोतवाल शिशिर त्रिवेदी ने फरार आरोपितों के घर पहुंचकर गहनता के साथ छानबीन किया। साथ ही साथ परिजनों से भी फरार चल रहे वांछितों के बारे गहनता के साथ पूछताछ भी किया। पुलिस टीम में सारहू चौकी प्रभारी, भीटी चौकी प्रभारी समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें