Police Capture 14 Suspects Amid Drone Sightings Causing Panic in Doubri Ghat Villages दोहरीघाट पुलिस ने अहिरानी बुजुर्ग से 14 संदिग्धों को पकड़ा, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsPolice Capture 14 Suspects Amid Drone Sightings Causing Panic in Doubri Ghat Villages

दोहरीघाट पुलिस ने अहिरानी बुजुर्ग से 14 संदिग्धों को पकड़ा

Mau News - दोहरीघाट क्षेत्र के गांवों में ड्रोन जैसी वस्तुओं के उड़ने से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान 14 संदिग्धों को पकड़ा, जो चूड़ी-कंगन बेचने आए थे। थानाध्यक्ष ने अफवाहों से बचने और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊTue, 30 Sep 2025 12:58 AM
share Share
Follow Us on
दोहरीघाट पुलिस ने अहिरानी बुजुर्ग से 14 संदिग्धों को पकड़ा

दोहरीघाट। थाना क्षेत्र अंतर्गत गांवों में लगातार ड्रोन के साथ ही संदिग्ध भी देखे जा रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। ग्रामीण रातभर जागकर खुद की और गांव की सुरक्षा कर रहे हैं। वहीं, सोमवार की सुबह चेकिंग के दौरान पुलिस ने 14 संदिग्धों को अहिरानी बुजुर्ग गांव से पकड़ा। पकड़े गए सभी फेरी लगाकर गांवों में चूड़ी-कंगन आदि सामान बेचते हैं। पुलिस सभी को थाने लाई और पूछताछ कर रही है। दोहरीघाट थाना क्षेत्र के क्षेत्र के उसरीखुर्द, धनौली, नईबाजार, रसूलपुर सहित अन्य गांवों में बीते कुछ दिनों से रात के समय ड्रोन जैसी वस्तुएं उड़ते देखने की बात ग्रामीण कह रहे हैं।

इन उड़ते ड्रोन कैमरों को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं तेज हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। कहीं इन्हें चोरी की मुखबिरी का जरिया बताया जा रहा है, तो कहीं लोग इसे सरकारी परिसीमन से जोड़कर देख रहे हैं। आधिकारिक पुष्टि नहीं होने के कारण अफवाहों का बाजार गर्म है, जिससे ग्रामीणों में दहशत है। कई गांवों में तो ड्रोन दिखने के बाद लोग एक-दूसरे को फोन कर चौकन्ना रहने की सलाह देने लगे हैं। इसी बीच थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम लोगों को अफवाहों से बचने के लिए जागरूक करते हुए संदिग्धों को चिह्नित कर रही है। सोमवार को पुलिस टीम चेकिंग अभियान पर निकली थी, तभी सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति उसरी बुजुर्ग गांव निवासी रामचंद्र गुप्ता के घर किराए पर रुके हैं। सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गई। घर से 14 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़कर थाने लाई और पूछताछ कर रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि 14 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया है। ये कानपुर नगर, कानपुर देहात, फिरोजाबाद, कन्नौज आदि जनपदों के रहने वाले हैं। सभी गांवों में फेरी लगाकर चूड़ी-कंगन आदि सामान बेचते हैं। पुलिस टीम अब भी इनसे पूछताछ कर रही है। पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष ने जागरूकता की अपील की दोहरीघाट। थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर उड़ते ड्रोन को लेकर कई भ्रामक बातें फैलाई जा रही हैं। क्षेत्र के कुछ गांवों में ड्रोन उड़ने की सूचना को गंभीरता से लिया गया है और सुरक्षा एजेंसियों को जांच के निर्देशित करने के साथ ही तत्वरित कार्रवाई की जा रही है। हालांकि, कुछ असामाजिकतत्व भ्रामक अफवाहें फैला रहे हैं, उन्हें चिह्नित किया जा रहा है। अबतक किसी भी ड्रोन से कोई घटना होने की पुष्टि नहीं हुई है। क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है और हर सूचना पर तत्परता से कार्रवाई की जा रही है। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस को दें सूचना 1. भ्रम और अफवाहों पर ध्यान न दें। 2. सोशल मीडिया पर बिना पुष्टि के कोई भी संदिग्ध जानकारी साझा न करें। 3. यदि आपके क्षेत्र में कोई संदिग्ध ड्रोन या उड़न वस्तु दिखाई देती है, तो तुरंत 112 हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दें। 4. स्थानीय प्रशासन और पुलिस पर विश्वास रखें, वे स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। 5. किसी भी तरह की जनता में भय फैलाने वाली गतिविधि में शामिल न हों और न ही दूसरों को ऐसा करने दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।