अवैध शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
Mau News - मधुबन के खैरा देवारा में पुलिस ने 15 लीटर अवैध कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। एक तस्कर भागने में सफल रहा। पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर...

मधुबन। थाना क्षेत्र के खैरा देवारा में सफेदा के बागीचे से पुलिस ने मंगलवार की शाम 15 लीटर अवैध कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, पुलिस को चकमा देकर एक तस्कर भागने में सफल रहा। पुलिस ने चारों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार तीन तस्करों का चालान कर दिया। उपनिरीक्षक राजेश बहादुर सिंह और रविन्द्र कुमार भारती हमराहियों के साथ नई बस्ती बंधा पर अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए आपसी चर्चा कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना के बाद खैरा देवारा स्थित सफेदा के एक बागीचे में पहुंचे, जहां झाड़ियों के पीछे से कुछ गंध आ रही थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कच्ची शराब की भट्ठी धधक रही थी। शराब तस्कर पुलिस को देख भागने लगे। यह देखकर पुलिस सक्रियता के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक तस्कर भागने में सफल रहा। पूछताछ में तस्करों ने अपना नाम खैरा देवारा निवासी श्रवण साहनी, रामगुलाम चौहान, देवपुर देवसीपुर निवासी राममिलन साहनी बताया। वहीं, भागने वाले का नाम कौड़ीपुर निवासी जगदीश यादव बताया। पुलिस ने मौके से प्लास्टिक के जैरीकेन में 15 लीटर अवैध शराब, तसला, ड्रम, यूरिया, नौशादर आदि शराब बनाने के उपकरण बरामद किया। पुलिस ने चारों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार तीन तस्करों का चालान कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।