बंद कमरे में जुआ खेल रहे सात पकड़ाए, नकदी बरामद
Mau News - घोसी में पुलिस ने बस स्टेशन के पास एक मकान में जुआ खेल रहे सात जुआरियों को गिरफ्तार किया। इनसे ₹76,300 और ताश के पत्ते बरामद हुए। सभी जुआरियों का चालान न्यायालय किया गया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली...

घोसी। कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र के बस स्टेशन के पास एक मकान के बंद कमरे में जुआ खेल रहे सात जुआरियों को कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान इनके पास से 76 हजार 300 रुपये और ताश के पत्ते बरामद हुए। प्रभारी निरीक्षक की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर सभी का चालान न्यायालय किया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह सरकारी वाहन से अपने हमराहियों के साथ रविवार की दोपहर में मझवारा मोड़ पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बस स्टेशन के पास गुड्डू गुप्ता पुत्र मुन्ना प्रसाद के मकान में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना पाकर मौके पर पुलिस टीम पहुंची तो बंद कमरे में सात लोग जुआ खेल रहे थे, जिन्हे कोतवाली पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गये अभियुक्तों ने अपना नाम क्रमश: उपदेश कुमार निवासी बस स्टेशन रोड घोसी, सनाउल हसन निवासी बड़ागांव घोसी, गुड्डू निवासी बस स्टेशन घोसी, अनिल कुमार उर्फ पप्पू निवासी मिर्जा जमालपुर घोसी, अवधेश निवासी कस्बा खास घोसी, अमित निवासी कस्बा खास घोसी व विनय कुमार जायसवाल निवासी सैदपुर गाजीपुर बताया। कोतवाली पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर चालान कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।