PM Shri Scheme Quarterly Magazine for Student Personality Development Launched पीएमश्री स्कूलों की होगी पत्रिका, छात्र लिखेंगे कविता, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsPM Shri Scheme Quarterly Magazine for Student Personality Development Launched

पीएमश्री स्कूलों की होगी पत्रिका, छात्र लिखेंगे कविता

Mau News - पीएमश्री योजना के अंतर्गत स्कूलों में छात्रों के व्यक्तित्व विकास के लिए त्रैमासिक पत्रिका का प्रकाशन किया जाएगा। इसमें छात्रों से लेख और रचनाएं मांगी गई हैं। डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में संपादक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊMon, 30 Dec 2024 12:04 AM
share Share
Follow Us on
पीएमश्री स्कूलों की होगी पत्रिका, छात्र लिखेंगे कविता

मऊ। पीएमश्री योजना के अंतर्गत संचालित स्कूलों के छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास को त्रैमासिक पत्रिका का प्रकाशन कराया जाएगा। पीएम श्री प्राथमिक और कंपोजिट स्कूलों में इस पत्रिका का प्रकाशन होगा। जिसके लिए प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इसमें पीएमश्री विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं से लेख और रचनाएं मांगी गई है। इसके लिए डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में एक संपादक मंडल का गठन कराया जा रहा है। त्रैमासिक पत्रिका प्रकाशन के संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा का पत्र आया है, जिसमें बताया गया कि पत्रिकाओं में लेख के माध्यम से छात्र-छात्राओं को अपने विचारों को स्पष्ट एवं प्रभावी ढंग से व्यक्त करने का अवसर मिलता है। इसीलिए पीएमश्री योजना के तहत चयनित परिषदीय विद्यालयों में त्रैमासिक पत्रिका के प्रकाशन का निर्णय लिया गया है। यह पत्रिका जिला स्तर पर प्रकाशित होगी, जिसके लिए पांच सदस्यीय संपादक मंडल बनेगा। जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि संपादक मंडल में डायट प्राचार्य अध्यक्ष एवं डायट के भाषा प्रवक्ता सदस्य सचिव होंगे। साहित्यिक रुचि वाले एक खंड शिक्षा अधिकारी, पीएमश्री विद्यालयों से दो शिक्षक एवं एक एसआरजी बतौर सदस्य नामित किए जाएंगे। इसके अलावा पीएमश्री विद्यालयों से दो छात्र एवं दो छात्राएं विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे। पत्रिका के लिए बजट स्वीकृत हो गया है। बताया कि बीएसए की अध्यक्षता में निविदा समिति बनाई जा रही है। पत्रिका 64 पेज की होगी। पीएमश्री विद्यालयों के बच्चों से लेख, कविता, कहानी, ड्राइंड आदि मंगाए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।