अंतिम गेंद पर एक रन जोड़ पीपसाथ ने ट्राफी पर किया कब्जा
अवध पब्लिक स्कूल के संयोजन में रतनपुरा टी-10 कप का फाइनल मैच नेहरू इंटरमीडिएट कॉलेज के मैदान में खेला...
पहसा। अवध पब्लिक स्कूल के संयोजन में रतनपुरा टी-10 कप का फाइनल मैच नेहरू इंटरमीडिएट कॉलेज के मैदान में खेला गया। रोमांचक मुकाबले में अइलख को हराकर पीपरसाथ की टीम के बल्लेबाज ने अंतिम गेंद पर एक रन जोड़कर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। मुख्य अतिथि द्वारा विजयी टीम को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। क्रिकेट का फाइनल मैच उत्तरांचल की अइलख बनाम रतनपुरा प्रखंड के दक्षिणांचल स्थित पिपरसाथ क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर अइलख की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेते हुए निर्धारित 14 ओवरों में 117 रन बनाकर के प्रतिद्वंदी टीम को जीतने के लिए 118 रन का लक्ष्य दिया। अइलख और पिपरसाथ के बीच रोमांचक मैच खेला गया। इस बीच दर्शक दिल थाम करके इस रोमांचक मैच का आनंद लेते रहे। तालियों और शोर की गड़गड़ाहट के बीच की पीपरसाथ टीम के बल्लेबाज शैलेंद्र ने आक्रमक बल्लेबाजी करके अंतिम गेंद पर 1 रन जोड़ते हुए 118 रन बना कर मैच अपने कब्जे में कर लिया। अंतिम ओवर का खेल काफी रोमांचक रहा। जिसमें प्रतिद्वंदी टीम को एक गेंद पर 1 रन बनाना था, जिसे उसने बड़े ही आसानी से बना करके क्रिकेट खेल की ट्राफी को अपने नाम कर लिया। मैन ऑफ द मैच दक्षिणांचल की पिपरसाथ टीम के आक्रमक बल्लेबाज शैलेन्द्र ने अपने नाम किया। वही रतनपुरा प्रखंड के उत्तरांचल के अइलख की टीम के कप्तान मोनू सिंह को मैन ऑफ द सीरीज दिया गया। पिपरसाथ के कप्तान विनोद यादव ने चमचमाती हुई ट्राफी को अपने कब्जे में कर लिया । मैच के मुख्य अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माधवेंद्र बहादुर सिंह व आयोजक अवध पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर अवध नाथ सिंह थे। इस मैच के विशिष्ट अतिथि नेहरू इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर राकेश सिंह ओंकार रहे। इनका स्वागत अवध पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर अवधनाथ सिंह ने किया। प्रतियोगिता के दौरान आजाद धर्म प्रताप सिंह, कर्ण प्रताप सिंह कुन्नू, धर्मेद्र गोस्वामी, अभिमन्यु सिंह, दीपक सिंह सचिव, टीपू सुलतान, विवेक सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
