पटेल ने आजादी के संघर्ष में निभाई अग्रणी भूमिका
कलक्ट्रेट सभागार में बल्लभ भाई पटेल की जयंती कार्यक्रम का आयोजन मुख्य राजस्व अधिकारी अभय कुमार पांडे की अध्यक्षता में संपन्न...
मऊ। कलक्ट्रेट सभागार में बल्लभ भाई पटेल की जयंती कार्यक्रम का आयोजन मुख्य राजस्व अधिकारी अभय कुमार पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कार्यक्रम में सर्वप्रथम सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं माल्यार्पण किया गया। मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
सीएमओ ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 में हुआ था, जो सरदार पटेल के नाम से लोकप्रिय थे। पटेल जी एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे, वे एक भारतीय अधिवक्ता और राजनेता थे। उन्होंने भारत के पहले उप प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया। जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और भारतीय गणराज्य के संस्थापक थे। जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए देश के संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाई और एक एकीकृत, स्वतंत्र राष्ट्र में अपने एकीकरण का मार्गदर्शन किया। उन्होंने भारत के राजनीतिक एकीकरण और 1947 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान गृह मंत्री के रूप में भी कार्य किया। अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ दिलाई गई कि मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं। अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
