ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊमऊ में धूमधाम से मनाई गई परशुराम जयंती, जगह-जगह विविध आयोजन

मऊ में धूमधाम से मनाई गई परशुराम जयंती, जगह-जगह विविध आयोजन

जनपद में ब्राह्मण विकास परिसद की नगर इकाई ने अपने कुल देवता एवं पूर्वज रहे भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में जिला अस्पताल में गरीब एवं लाचार लोगों के लिए रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में...

मऊ में धूमधाम से मनाई गई परशुराम जयंती, जगह-जगह विविध आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,मऊTue, 07 May 2019 10:37 PM
ऐप पर पढ़ें

जनपद में ब्राह्मण विकास परिसद की नगर इकाई ने अपने कुल देवता एवं पूर्वज रहे भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में जिला अस्पताल में गरीब एवं लाचार लोगों के लिए रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में ब्राह्मण विकास परिषद की नगर इकाई के सभी कार्यकारणी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। परिषद के संरक्षक डा. एस सी तिवारी ने कहा कि आज परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हमारा उद्देश्य है कि रक्तदान करके उन गरीब, असहाय परिवार वालों के लिए भी ब्लड उपलब्ध करा सकें जो ब्लड की कमी से दर दर भटकते हैं और खून की अनुपलब्धता की वजह से मर जाते हैं। आगे भी हमारा परिषद गरीबों की सहायता के लिए आगे आता रहेगा। चाहे वह गरीब किसी भी धर्म सम्प्रदाय का क्यों न हो। इस अवसर पर परिषद के नगर अध्यक्ष डा. पंकज उपाध्याय, शिवेंद्र त्रिपाठी, अजय तिवारी, राजकुमार शर्मा, प्रशांत त्रिपाठी, राकेश त्रिपाठी, बृजेश पांडेय आदि मौजूद थे। कोपागंज संवाद के अनुसार ब्राह्मण स्वाभिमान संघ की ओर से कोपागंज स्थित प्राचीन गौरीशंकर मंदिर के प्रांगण में मंगलवार को परशुराम जयंती पंडित अजीत कुमत पाण्डेय की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाई गई। पंडित अजीत कुमार पांडेय ने कहा कि भगवान परशुराम ने मूलत: सामंतवादी एवं आतंकवादी प्रवृति के निर्मूलन के लिए ज्ञान रुपी फरसा एवं धर्म-कर्म रूपी धनुष-बाण धारण किया था। उन्होंने भगवान परशुराम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज ब्राह्मण अपनी पुरानी परंपराओं एवं मूल आदर्शों को भूल गया है। उन्होंने ब्राहमण युवक-युवतियों को संस्कृत पढ़ने की सलाह दी। जिससे सनातन व्यवस्था कायम रह सके और समाज वर्तमान दूषित वातावरण से बच सके। अभिषेक मिश्रा ने कहा कि धर्म शास्त्रों में दिए नियम सिद्धांतों की तिलांजलि से समाज गलत रास्ते पर जा रहा है। पंकज पांडेय ने जिले में राज्यपोषित विश्वविद्यालय की स्थापना का प्रस्ताव किया। जिसका सभी ने पुरजोर समर्थन किया। इस अवसर पर राजेश पांडेय, अजय कुमार त्रिपाठी, करुणाशंकर तिवारी, मधुसूदन तिवारी, रंजीत उपाध्याय, विजय प्रकाश तिवारी, प्रिंस पांडेय, पंकज तिवारी आदि उपस्थित थे। इससे पहले संघ के अध्यक्ष विजय तिवारी ने भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप जलाया। संचालन अभिषेक मिश्रा ने किया। कोरौली संवाद के अनुसार बड़राव ब्लाक के मोहम्मदाबाद सिपाह के पण्डित रामलखन शिक्षण संस्थान में जुटे ब्राह्मण समाज के लोगों ने भगवान परशुराम की जयंती भव्य रूप में बड़े ही धूमधाम से मनाई। इस मौके पर जहां उनके कार्यों से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया गया। वहीं पण्डित रामलखन शिक्षण संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में 101 ब्राह्मणों को अंगवस्त्रम व रूद्राक्ष की माला भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पण्डित गौरीशंकर शुक्ल, आयोजक ज्ञानेश शुक्ला, देवतानाथ चौबे आदि शामिल रहे। इसी तरह ग्राम सभा गोंठा में धूमधाम से मनाई गई। दोहरीघाट कस्बा स्थित मोती चन्द्र के आवास पर परशुराम जयंती धूमधाम से मनाई गई। परशुराम के चित्र पर दीप जलाकर रामअधीन पाण्डेय ने कहा कि भगवान परशुराम का जन्म उस समय हुआ जब धरती पर अत्याचार अन्याय चरम पर था। इस अवसर पर ऋषिराज मिश्रा, पंकज, विनय, राहुल, दीप नारायण आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें